पप्पूराम बने आईटी यूनियन चूरू के निर्विरोध जिलाध्यक्ष

0
213

चूरू। राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ चूरू के जिलाध्यक्ष के लिए पप्पूराम निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
निर्वाचन अधिकारी गुरप्रीत सिंह लबाना में बताया कि चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाने हेतु अंतिम तिथि 11 अक्टूबर थी, जिसमें जिलाध्यक्ष हेतु मात्र एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। रविवार को आईटी केंद्र में हुए कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी गुरप्रीत सिंह लबाना ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। गौरतलब है कि आईटी यूनियन के चुनाव में गत वर्ष भी पप्पूराम अभ्यर्थी थे, किन्तु गोविंद प्रसाद और पप्पूराम ने आपसे सहमति से निर्विरोध निर्वाचन की प्राथमिकता रखते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया था।
इस मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पप्पूराम बताया कि वे संगठन हितों को ध्यान में रखते हुए हर सदस्य की जायज मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आईटी यूनियन के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद, सुनील बुडानिया, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक सरोवा, गणेशा राम सारण, प्रमोद प्रजापत, सुमन खीचड़, संजय सैनी, मोहम्मद इस्लाम, अशोक माहिच, हितेश कुमावत, इन्द्र सिसोदिया, गौरव शर्मा, विकास महर्षि, तृप्ता कस्वां, नेहा शर्मा, अंजना गुप्ता राकेश कुमार, मोहब्बत सिंह, निरंजन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here