मुस्लिम समुदाय ने निकाला जुलूस, सर्वधर्म के लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
चूरू। जिला मुख्यालय पर सोमवार को बारावफात के मौके पर आखरी पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी मे जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया।सर्वसमाज के लोगों ने जुलूस पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। यह जुलूस मदीना मदरसा से निकलकर धोबी चौराहा, नई सड़क, स्टेशन रोड, धर्मस्तूप, पुरानी सड़क होते हुए वापस मदीना मदरसा पहुंचा। इस अवसर पर शहर इमाम पीर अनवार कादरी ने बताया कि 16 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म मक्का में हुआ था। उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस पर्व को नबी मोहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पण के रूप से मनाया जाता है।पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मद प्यार बांटने का दिन है। चूरू की सरजमी गंगा जमुनी संस्कृति की पौषक रही है। इस मुबारक मौके पर सर्व समाज मिलकर नब्बी की उस इनायत को अपने साथ जोड़ने का काम करते हैं। जो इंसानियत की ओर लेकर जाती है।विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने न सिर्फ भाईचारे और मुहब्बत का पैगाम दिया था, बल्कि उन्होंने अपने जीवन काल में उस पर अमल भी कर दिखाया था। उनका जीवन तमाम इंसानियत के लिए अनुकरणीय है ।नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों, गैर-बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।इस मौके पर शहर इमाम पीर अनवार कादरी, शहर काजी अहमद अली, विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, सभापति पायल सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, पंचायत सदस्य विक्रम सिंह कोटवाद, कांग्रेस नेता जमील चौहान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान, एसीएमएचओ डॉ. अहसान गोरी, सतार खान चायल और संजय भाटी ने जुलूस को रवाना किया।इसी प्रकार ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर मोहल्ला चेजारान एवं मोहल्ला लुहारान व मोचीवाड़ा की ओर से आखरी पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी मे जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया । यह जुलूस मोहल्ला चेजारान से मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम तक निकाला गया। मस्जिद चेजारान के आगे नात शरीफ पढ़ने वाले बच्चों को लाल मोहम्मद चेजारा द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। डॉ शमशाद अली ने बताया कि पैगंबर हज़रत मुहम्मद सारी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये थे। इस अवसर पर मस्जिद चेजारान के इमाम मौलाना मुतीउर्रहमान, प्रोफेसर डॉ शमशाद अली, मौलाना आरिफ रजा, मुफ्ती अशरफ रजा, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, सदर अख्तर अली, उस्मान गन्नी,इक़बाल चेजारा वसीम चौहान, इलियास , इब्राहीम, इमरान, अल्ताफ रंगरेज, जाफर अली लुहार, मुश्ताक लुहार, नाथू लुहार, मोहम्मद सलीम, अमजद अली, महबूब अली, उम्मेद अली, अय्यूब, मोबद्दीन, अजू लुहार, साहिल, फैसल, जावेद, नदीम, जाफर रंगरेज, रमजान रंगरेज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।