कार्यवाहक जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं, टीकाकरण व मातृत्व स्वास्थ्य की समीक्षा कर दिए निर्देश, निक्षय मित्र बनाने के लिये पोस्टर का किया विमोचन
चूरू। कार्यवाहक जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति, एनपी-एनसीडी अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, एनआरसीपी अंतर्गत गठित जिला स्तरीय जूओनेटिक कमेटी, जिला स्तरीय रैबिज टास्क फोर्स, डीएफएमसीसी (डिस्ट्रिक्ट फ्लोरोसिस मिटिगेशन कॉर्डिनेशन समिति) की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंगदान महादान है। अंगदान का संकल्प लेते हुए परिवेश के लोगों को प्रेरित करें। हमारा अंग किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है। हम सभी अंगदान को अपनी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए संकल्प लें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के सबंध में प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने तथा जरूरतमंद को अंगदान के लिये आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय अंगदान प्रत्यारोपण कार्यक्रम के तहत अंगदान के लिये प्रेरित करने व शपथ लेने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सभी की भागीदारी आवश्यक है। बैठक में शेखावत ने मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण की प्रगति पर चर्चा कर कहा कि अब तक प्राप्त आयुष्मान कार्डों का समुचित वितरण किया जाए। इसी के साथ समयबद्ध ढंग से मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लक्ष्य के अनुसार ईकेवाईसी की जाए। चिकित्सा अधिकारी विभागीय योजनाओं की मॉनीटरिंग कर परर्फोमेंस को और बेहतर बनाएं। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में 7 लाख 92 हजार लोगों की ईकेवाईसी करवाई जा चुकी हैं। शेष रहे लोगों की ईकेवाईसी करवाने के लिये सभी को निर्देशित किया गया है।
निक्षय मित्र बनाने के लिये पोस्टर का किया विमोचन
इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर शेखावत ने जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के लिए निक्षय मित्र बनाने के लिये पोस्टर का विमोचन किया। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि जिले में मार्च 2025 तक टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से निक्षय मित्र बनकर पांच टीबी रोगियों के लिये न्यूट्रीशन व डायट उपलब्ध करवाने का आह्वान किया।
टीकाकरण व मातृत्व स्वास्थ्य की समीक्षा कर दिए निर्देश
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने व नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुये बच्चों के समय पर टीकाकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने राजश्री योजना में लाभार्थियों के भुगतान में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। सीएमएचओ ने टीकाकरण व चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य पूरे करने, जिले में टीकाकरण अभियान व क्षय रोग नियंत्राण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
इस दौरान डीबीएच अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, राजकीय जिला अस्पताल रतनगढ़ के पीएमओ डॉ संतोष आर्य, शांतनु डाबी, बीसीएमओ डॉ. विकास सोनी, डॉ. मनीष तिवाड़ी, डॉ सत्यनारायण, डॉ मनोज झाझड़िया, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, बीपीएम ओमप्रकाश, नेतराम, संतलाल, धर्मपाल, संजय कुमार, डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा, मालसिंह चारण, मुकुल शर्मा व पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित सभी बीसीएमओ व सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।