पेयजल संबंधी समस्याओं के संबंध में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन

0
134

चूरू। शहर में व्याप्त पेयजल समस्याओं के निस्तारण हेतु शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोकर के नेतृत्व में जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता चूरू से वार्ता की तथा ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से अधीक्षण अभियंता चूरू को अवगत करवाया की चूरू के अंदर पेयजल संबंध काफी समस्याएं व्याप्त है जिसके संबंध में पूर्व में भी विभाग को लिखित एवं मौखिक रूप में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इन जनसमस्या की ओर ध्यान आकर्षित नहीं किया गया न ही इनका स्थायी समाधान किया गया है जिसके कारण चूरू वासियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त जन समस्याओं का शीघ्र समाधान कर समस्त चूरू वासियों को राहत प्रदान करने की मांग की गई और शीघ्र समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खान, अंजनी शर्मा बनवारी लाल बालान, अजीज खान दिलावरखानी, चन्द्र प्रकाश सैनी, संजय भाटी, विमल शर्मा, आसिफ निर्वाण कांग्रेस प्रवक्ता सद्दाम हुसैन, विनोद सैनी, बाबु मंञी, शाहरूख खान असलम मोयल, सचिन सैनी, ईस्माइल भाटी जगदीश मेघवाल, तौफीक खान, आबिद खान जाबासरिया, आरीफ रिसालदार तारीक नागोरी, खालिद कुरेशी सूर्य प्रकाश वर्मा, शकूर शेख, शाहिद खान सोनू, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here