लायंस क्लब का चार्टर संध्या समारोह सम्पन्न

0
340

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर लायन बालकिशन राजगडिया को लायन आफ द ईयर का अवार्ड

चूरू। लायंस क्लब का चार्टर संध्या समारोह स्थानीय दी ग्रांड शेखावाटी में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजएफ लायन आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमजएफ लायन सुनील अरोड़ा प्रान्तपाल, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल एमजएफ लायन अशोक ठाकुर, विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल गोयल, प्रधान पं.स. तारानगर लायन संजय कस्वां एवं जॉन चेयरपर्सन लायन सुनील केशान थे, के साथ सचिव लायन मुकुल सिगतिया कोषाध्यक्ष लायन आबिद खान, निवर्तमान अध्यक्ष लायन चंद्रप्रकाश खत्री, चार्टर चेयरपर्सन लायन ताराचंद प्रजापत मंचाशीन थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। क्लब अध्यक्ष एमजएफ लायन आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा ने पधारे हुए अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का शब्दों से स्वागत किया और इस वर्ष अब तक की क्लब द्वारा की गयी सेवा गतिविधियों के बारे में बताया और साथ ही भविष्य की कार्य योजना से अवगत कराया उसके पश्चात् लायन्स क्लब सत्र 2023-24 की सेवा गतिविधियों की सम्पूर्ण विवरण सचिव लायन मुकुल सिगतिया ने दिया। कार्य़क्रम में लायन्स क्लब चूरू ने अपने नींव के पत्थर चार्टर मेम्बर शैलेन्द्र माथुर, डॉ. एस.एम. शर्मा का सम्मान किया एवं अतिथियों के हाथों से अपने भामाशाहों सेवाराम लखोटिया परिवार, रतनलाल लखोटिया, महावीर प्रसाद अग्रवाल परिवार, रामप्रसाद सराफ, मोहनलाल वशिष्ठ, दौलतराम सिंधी, चंदशेखर अग्रवाल, संजय मित्तल, लॉर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल, हुक्मीचंद लोहिया, मनोज जांगिड़, चंद्रप्रकाश इंदुलिया, मंगतूराम सैनी एवम क्लब के धन संग्रह में सर्वश्रेष्ठ संग्रह देने वाले राजीव शर्मा, बालकिशन राजगडिया, महेंद्र राजगडिया, विजय इसरानी, चंद्र प्रकाश खत्री का मोमेन्टो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रान्तपाल लायन सुनील अरोड़ा ने चूरू क्लब एवं आसपास के शेखावाटी क्षेत्र के क्लबों द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों के लिए साधुवाद दिया एवं भविष्य में पीड़ित मानवता की सेवा को नये नजरिये के साथ ओर बेहतर तरीके से करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता लायन अशोक ठाकुर, विशिष्ट अतिथि लायन संजय कस्वां, रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल गोयल ने भी सम्बोधित किया। लायन बालकिशन राजगडिया सौजन्य से आउटस्टेण्डिंग लायन का अवार्ड लायन राजीव शर्मा, बेस्ट लायन सुनील रंजन टकणेत एवं एक्टीव लायन का अवार्ड लायन विजय इसरानी को दिया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष लायन चंद्रप्रकाश खत्री ने वर्ष 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर लायन बालकिशन राजगडिया को लायन आफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक लायन ताराचन्द प्रजापत ने पधारे हुए समस्त अतिथियों को पधारने पर आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का शानदार संचालन कैबिनेट सेक्रेटरी अवार्ड लायन डाक्टर कमल वशिष्ठ एवं पूर्व रीजन चेयरमैन लायन बालकिशन राजगडिया ने किया। कार्यक्रम में लायन चूरू के सदस्यों के अलावा झुंझुनू, रतनगढ़, फतेहपुर, सरदारशहर, सुजानगढ़, तारानगर आदि क्लबों के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here