निःशुल्क जलनेती शिविर का आयोजन

0
264

डॉ. मनोज शर्मा योगाचार्य के सानिध्य में आयोजित शिविर में छींक, जुकाम, नज़ला, एलर्जी से परेशान लोगों ने लिया लाभ

चूरू। घण्टेल के पित्तर जी की ढाणी स्थित त्रिनेत्र योग धाम में आज एक दिवसीय जलनेती शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर मनोज योगाचार्य के सानिध्य में आयोजित यह शिविर छींक जुकाम, नज़ला, एलर्जी से परेशान आमजन के लिये विशेष रहा। योगाचार्य ने बताया आजकल मानसिक और एलर्जी की बीमारियों का बोलबाला है जिसमें षठक्रिया के अंतर्गत जलनेती विशेष लाभ देने वाली है यह हमारे नासिका की दीवारों को साफ़ कर छोटे छोटे कणों और धूल मिट्टी की एलर्जी से निजात दिला कर दिमाग़ को हल्का कर देती है। इस क्रिया को हफ़्ते में एक बार ज़रूर अभ्यास में लाना चाहिए। इस अवसर पर जयसिंह, महेंद्र स्वामी, भवानीशंकर, मेनपाल प्रजापात, घनश्याम शर्मा, योग प्रशिक्षिका विनीता शर्मा और बिंदु सोढ़ा आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here