चूरू। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया के निर्देशानुसार शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से मंडेलिया हाउस में केक काटकर सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया एवं सचिन पायलट के उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई तथा इसके उपरान्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदीना मस्जिद एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय उस्मानाबाद कॉलोनी एवं इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पारितोषित वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उपरान्त पंखा रोड स्थित मुक्तिघाम एवं कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया तथा इसके उपरान्त तारानगर रोड स्थित गौशाला में गायों को गुड व चारा खिलाकर सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किषोर धान्धू, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, मो. हुसैन निर्वाण, आदूराम न्यौल, संजय भाटी, कमला पुनियां, सोहनलाल मेघवाल, जमील चौहान, विमल शर्मा, किषनाराम बाबल, कृष्ण सुन्डा, कुरडाराम भाकर, हमीद रिसालदार, हुणताराम, तारिख नागौरी, प्रेमप्रकाष जानू, असलम खान अखाण, दुर्गाराम मेघवाल, साबीर अली, श्रवण बसेर, मजीद मुंषी, चन्दन मेघवाल, नवाब खां हवलदार, रणजीत सारण, जगनाराम, विधाधर मेघवाल, बाबू मंत्री, नवाब खां हवलदार, विनोद सैनी, असलम खां मोयल, घनष्याम अलवरिया, अजीज खां, विनोद खटीक, जंगषेर खां, सचीन सैनी, इस्माईल भाटी, अभिषेक पंवार, सोनू खान, शाहरूख खान, रामचन्द्र सुन्डा, समीउल्लाह, जुगल सैनी, आबीद जाबासरिया, युसुफ लुहार, पूर्णाराम, आबीद मोयल, झाबर मीणा, मोहसीन खान, नदीम राइन, सोयल डीके, वसीम चौहान, तोफिक खान, मोहन टेलर, बुन्दू लुहार, शकुर शेख, फारूक चौहान, विजय जालान, खालिद कुरैषी, इस्लाम खां, अब्दुला कुरेषी, इब्राहिम, सदीक लीलगर, जाकिर खान, सरीफ अली, मुस्ताक मारवाडी, ताजु खां, बजरंग बजाड सहित सैकडो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजुद रहें। कार्यक्रम का संचालन भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मिडिया संयोजक एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।