पूनमचंद बगड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 70 शिक्षको का सम्मान

0
154

सुजानगढ़। पूनमचंद बगड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ़ अखिल भारतीय मैत्री मंच एवं मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के संयुक्त तत्वावधान व सौजन्य में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सर्वपल्लि डॉ. राधाकृष्णन के जन्मोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मैत्री मंच की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. शर्मिला सोनी के नेतृत्व में पीसीबी विद्यालय में 70 शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमे 25 सेवानिवृत शिक्षक, 25 विद्यालय से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु तथा शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में अपनी सकारात्मक सहभागिता निभाने वाले 20 अन्य विद्यालयी शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। प्रधानाचार्य रणवीर सिंह महरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता पूनिया एवं विशिष्ट अतिथि ।ब्ठम्व् श्रीमती मंजू पवार ,समाज सेवी श्री पवन तोदी रहे , मंच प्रतिनिधि के तौर पर मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा शिक्षाविद् श्रीमती स्नेहप्रभा मिश्रा ने मंच साझा किया। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर सम्मानित महिपाल पांडिया, हरजीराम मेहरा, सरदाराराम ढाका आदि तीन अध्यापको का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मान किया गया।श्रीमती स्नेहप्रभा मिश्रा को भी जिलास्तरीय भामाशाह सम्मान श्शिक्षा श्रीश्मिलने पर ब्लॉक की ओर से सम्मानित किया गया। श्रीमती कौशल्या सारण का विद्यालय परिवार व मंच के द्वारा भामाशाह सम्मान किया गया।इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय संरक्षक श्री ओंकार पारीक,प्रमिला राठी,गोपाल मोयल,गोपाल सोनी,परीक्षित माली,प्रियांश सोनी,कृष्णा प्रजापत आदि उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक नरसाराम फलवाडिया,जवाहर सिंह खीचड़, सरोज कुमार जोशी, मोटाराम मील, हरीश कुमार ढेनवाल, रामप्रसाद शर्मा ,विजय शंकर शर्मा एवं विद्यालय के रामेश्वरलाल खीचड़,विभा सोनी,सुषमा शर्मा,डिम्पल,राजेन्द्र डांगीवाल,अभिषेक चौधरी सहित 70 शिक्षको का सम्मान किया गया।विद्यालय के छात्रा/छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। मंच संचालन स्थानीय शाखा अध्यक्ष सुश्री जयश्री सेठिया ने किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here