चूरू। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर आज लोकसभा सांसद राहुल कस्वा ने शहर व ग्रामीण जनो की जनसुनवाई में पीने के पानी ,गाँव व ढाणियों में लाइट कनेक्शन व शहर के पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल समस्या पानी के ट्यूबेल ठीक करवाने, वंचित लाइट कनेक्शन, सड़क निर्माण शहर में सीवरेज योजना को लेकर दिया ज्ञापन वंचित वार्ड ,शहर में बंदरों के आतंक से निज़ात दिलाने औऱ चूरू के युवा एडवोकेटो व सामाजिक कार्यकर्ता गणेश लाटा ने पोस्टों पीस की आर एम एस रेलवे से सविधा बन्द होने का ज्ञापन दिया गया । गाँव खासोली के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सड़क को ठीक करवाने का ज्ञापन दिया ।पंचायत समिति सदस्य सुनील मेघवाल ने गांव झारिया हरिजन बस्ती में सड़क निर्माण का पत्र दिया । इस दौरान मोहनलाल आर्य, पंचायत समिति में नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र बुडानिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धांधू , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान , पार्षद अज़ीज दिलवारखानी, अली मोहम्मद भाटी, रामेश्वर नायक , तौफ़ीक़ खान, पार्षद अंजनी शर्मा समीउल्लाह गौरी, जगदीश मेघवाल, आसीफ निर्वाण, ख़ालिद कुरैशी ,असलम खान मोयल , विनोद खटीक, सद्दाम हुसैन ,प्रीत चावरिया, फारूक चौहान, वसीम चौहान, यूसुफ लुहार, अशोक पंवार ,पार्षद मनीराम बालरासर,शीशपाल दास ,हरचंद राम,दुर्गादत्त माहिच,युगेश ढाका, आदि उपस्थित थे ।इस अवसर पर सांसद कस्वा ने जनसुनवाई के दौरान समन्धित अधिकारीयो को फोन कर अवगत करवाया ।