पायलट के खिलाफ टिप्पणी करने वाले को जनता लोकसभा व विधानसभा नहीं जाने देती…महनसरिया

0
283

सचिन पायलट के खिलाफ की टिप्पणी के विरोध में भाजपा प्रभारी राधा मोहन का कांग्रेस ने पुतला फूंका

चुरू। नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया के सानिध्य में आज जिला मुख्यालय पर लोकप्रिय जन नेता सचिन पायलट के खिलाफ भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल द्वारा की गई गलत बयानी के विरुद्ध राधा मोहन का कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन के सामने नई सड़क पर पुतला फुक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महनसरिया ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रियजन नेता युवा हृदय सम्राट सचिन पायलट के खिलाफ गलत बयानी करने वाले को जनता लोकसभा व विधानसभा नहीं जाने देती है महनसरिया ने अग्रवाल से कहा कि पायलट का क्या मुकाबला करोगे पायलट जयपुर रेंज, भरतपुर रेंज, अजमेर रेंज, कोटा रेंज से स्वयं व इनके स्वर्गीय पिताजी राजेश पायलट लाखों वोटो से अनेक बार चुनाव जीते हैं महनसरिया ने कहा कि पायलट एक ब्रांड है पायलट जिस एरिया में से गुजरते हैं वह एरिया महक जाता है पायलट की आने की खबर से उनके काफिले सैकड़ो हजारों गाड़ियों को लोग लाइव चलाते हैं तथा दीपावली जैसा माहोल हो जाता है घरों व बाजारों में रोशनी करते है चारों तरफ ढोल नगाड़े बजते हैं फूल मालाए लिए हजारों लोग प्रत्येक 2 किलोमीटर 5 किलोमीटर की दूरी पर घंटों इंतजार करके पायलट का स्वागत करते हैं महनसरिया ने राधा मोहन से कहा पायलट के खिलाफ बोल कर आप अपना कद बढाना चाहते हो क्या ऐसे कद नहीं बढ़ता पायलट 36 कॉम का प्रिय सबका अपना है तब ही 2013 में कांग्रेस की मात्र 21 सिटे आई थी उस समय कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अपने-अपने धंधे में लग गए थे परंतु पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए राहुल के नेतृत्व में पूरे 5 साल जनता मे भूखे प्यासे रहकर दिन रात एक करके बराबर भागीदार रहने से 2018 के चुनाव में कांग्रेस की सो सिटे आई थी। उस समय आम जनता व व्यापारी समुदाय ने पायलट के नेतृत्व में जमकर वोट दिया था। महनसरिया ने कहा पायलट प्रदेश के एक ऐसे नेता है जिनके जयपुर आने पर हमेशा हजारों कार्यकर्ताओं का दरबार लगता है विरोध प्रदर्शन में पार्षद हाजी अली मोहम्मद भाटी, पार्षद समीउल्लाह गोरी, पार्षद विनोद खटीक, पार्षद शाहरुख खान, पार्षद जगदीश मेघवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ जमील चौहान, कायमकानी समाज के जिला अध्यक्ष मुशी खा, कृष्णा राम बाबल, पूर्व पार्षद आबिद खा मोयल, सत्यनारायण बाकोलिया, पूर्व सरपंच परसाराम नि मेल, सिराजुद्दीन खा जोइया, मुबारक भाटी, अब्बास काजी, मोहन ट्रेलर ,अरुण शर्मा अध्यापक, अजय दाधीच, इदरीस खा दौलत खानी, इदूखा फतेह खानी सहित अनेक जन उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here