सरकार की मंशा, तत्काल हो जन-समस्याओं का समाधान – एसडीएम बिजेंद्र सिंह

0
244

एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सातड़ा रात्रि चौपाल में सुनीं आमजन की समस्याएं, तत्काल निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार गुरुवार रात्रि चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सातड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और जन समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं समुचित समाधान हो। इसे देखते हुए समस्या समाधान के लिए अनेक प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं तथा त्रि स्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की सुनवाई की जा रही है। ग्रामीणों को अपनी जायज समस्याएं यहां रखनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरूक रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और गांव के अन्य वंचित पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, बिजली व पेयजल आपूर्ति, पशु चिकित्सालय की चारदीवारी व टिन शैड निर्माण, पीडब्लयूडी, शिक्षा व अन्य सेवाओं से संबंधित विषयों पर अपने परिवाद पेश किए। उपखण्ड अधिकारी ने सभी शिकायतों को तसल्लीपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को राहत प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने ग्राम पंचायत की समस्याओं, जरूरतों एवं विकास कार्यों से अवगत करवाया। इस दौरान महेन्द्र भार्गव बीडीओ, मुकेश देवड़ा, सुरेश कुमार पीए, श्रवण गिरदावर, विजयपाल वीडीओ, डॉ. अश्विनी शर्मा, सुनिल मेहरा, शीतल बत्रा, कविता पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक पूजा, डॉ. नीतु ढाका, सानिवि एईएन बाबूलाल, राजेन्द्र, देवन्द्र कुमार, नरेश, श्रवण आदि मौजूद रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here