आजादी की लड़ाई में चूरू की भूमिका उल्लेखनीय – सत्यानी

0
180

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा, शहीद वीरांगनाओं का किया सम्मान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर किया सम्मानित, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, एसपी जय यादव, प्रधान दीपचंद राहड़, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, सभापति पायल सैनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे मौजूद

चूरू। जिले में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी नागरिक, विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला कलक्टर ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में आरआई सतबीर मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड एवं एनसीसी, स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट किया। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, विधायक हरलाल सहारण, चूरू पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ ने जिले में उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर उपलब्धियों पर सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, रतनगढ़ एसडीएम अमित कुमार वर्मा, राजगढ़ तहसीलदार इमरान खान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, अध्यापक राहुल स्वामी, सहायक प्रोग्रामर गुरप्रीत सिंह, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ किशन सिहाग, महेन्द्र सोनी, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय सुमन खत्री, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार पारीक, विकास मालू के प्रतिनिधि विनीत मालू, जितेन्द्र राजवी व निखिल शर्मा, राजेन्द्र प्रजापति के प्रतिनिधि प्रेमलता प्रजापति व भरत प्रजापत तथा राजस्थान पत्रिका समूह सहित 67 अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान वेद कौर, बुलीदेवी, शहनाज, किरण कंवर, घेवर कंवर, संतोषदेवी, इंद्रावती, संतोष, भंवरी, कौशल्या, न्यामत, हाजरा, सुप्यार देवी सहित शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि सैकड़ों वर्षों की लंबी गुलामी के बाद, लाखों ज्ञात-अज्ञात शहीदों, क्रांतिकारियों और आजादी के सिपाहियों के संघर्ष और बलिदान की बदौलत हमें कामयाबी मिली और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। स्वाधीनता और स्वाभिमान के इस संघर्ष में राजस्थान प्रदेश भी पीछे नहीं रहा तो चूरू जिले के स्वाधीनता सेनानियों ने आजादी की इस लड़ाई में अपना योगदान दिया। चूरू जिले में हुए दूधवाखारा और कांगड़ किसान आंदोलन देश की आजादी की लड़ाई और किसानों के हक के आंदोलनों के इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान रखते हैं। देश की आजादी से भी बहुत पहले 26 जनवरी, 1930 को चूरू के क्रांतिकारियों ने धर्मस्तूप पर तिरंगा फहराकर अपने दिल में जल रही आजादी की जोत, उत्कट देशप्रेम और अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होेंने कहा कि आजादी के बाद भी 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध, कारगिल सहित सभी मोचोर्ं पर चूरू के जवानों ने देश की सरहद को सुरक्षित रखने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। यह घटनाएं चूरू के लोगों के स्वाभिमान, जिजीविषा और आजादी के लिए संघर्ष की चाह को रेखांकित करती हैं। हम सभी हमारे सेनानियों के प्रति समर्पण व श्रद्धा भाव रखते हुए उन्हें नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश और राजस्थान के साथ-साथ चूरू ने भी विकास का एक महत्त्वपूर्ण सफर तय किया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इसी परिकल्पना को राजस्थान में साकार करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा प्रतिबद्ध है। निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर चूरू भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है।डॉ विद्या आर्य के निर्देशन में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, आदर्श विद्या मंदिर उमावि सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह का संचालन डॉ मूलचंद एवं शिवकुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, जयसिंह तंवर, प्रधान दीपचन्द राहड़, एसीईओ दुर्गा ढाका, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, आयुक्त अभिलाषा सिंह, डीवाईएसपी मनफूल, बंसत शर्मा, इंद्राज खीचड़, विक्रम कोटवाद, अभिषेक चोटिया, रवि दाधीच, अख्तर खान, विमला गढ़वाल, दीनदयाल सैनी, मदन गोपाल बालाण, अमजद तुगलक, पीएचईडी एसई रमेश राठी, एपीआरओ मनीष कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ (प्रारंभिक) संतोष महर्षि, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, कृष्ण कुमार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप फगेड़िया, सत्यनारायण स्वामी, एडवोकेट हकीम खान, दिनेश शर्मा, एसीबीईओ खालिद तुगलक, बिजेन्द्र दाधीच, नरेन्द्र राठौड़, सुरेन्द्र महला, रणजीत गेट, देवीदत्त सोनी, अजय मीणा सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी एवं गणमान्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शहीद स्मारक पर सेनानियों को किया याद

मुख्य समारोह से पूर्व विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत, उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह, प्रधान दीपचंद राहड़, बसंत शर्मा, विक्रम कोटवाद, अभिषेक चोटिया, श्रीराम शर्मा, अख्तर खान, एडीपीआर कुमार अजय, कर्नल विक्रम सिंह शेखावत, सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

जिला कलक्टर ने किया कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, रघुनंदन शर्मा, दीपक शर्मा, हवासिंह, नरेन्द्र सिंह, नवाब खान, दुलीचंद सोनी, बनवारीलाल, संगम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। जिला परिषद में जिला प्रमुख वंदना आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एसीईओ दुर्गा ढाका, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह चौहान, सचिन डोरवाल, लेखाधिकारी जब्बार खान, सुरेश सैनी सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 57 लोग सम्मानित

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 57 व्यक्तियों को प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि राजकीय कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. रामरतन बिस्सू, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश, अतिरिक्त कोषाधिकारी रामस्वरूप शर्मा, राजगढ़ बीडीओ नरेन्द्र पूनिया, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के सुजानगढ़ सहायक अभियंता राजेन्द्र प्रजापत, जिला परिषद लेखाधिकारी चैनाराम बेनीवाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा रामूराम बुंदेला, राउमावि भाड़ंग प्रिंसिपल रामनिवास, वाटरशेड जेईएन पूजा, रतनगढ़ बीसीएमओ डॉ. मनीष कुमार तिवाड़ी, उदासर कल्याणपुरा सरदारशहर के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. चिरंजी कुमार दीक्षित, मेडिकल कॉलेज चूरू के डॉ. ओमवीर सिंह, नौरंगपुरा ग्राम विकास अधिकारी मनफूलराम, महिला अधिकारिता विभाग संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, मोबाइल फोरेंसिक यूनिट प्रभारी कृष्ण कुमार गुगड़, सहायक वनपाल कृष्णा साहू, एसीबीईओ खालिद अली, प्रिंसिपल सरोज वीर पूनियां, एपीसी हरिप्रसाद शर्मा, डीबी अस्पताल नर्सिंग अधिकारी गणेश सिंह, डीआईपीआर सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र मेघवाल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मोहनसिंह राठौड़, अध्यापक अशोक माहिच, वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र कुमार स्वामी, अध्यापक समीर खान जोईया, सरदारशहर तहसील कार्यालय वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार पाण्डिया, सरदारशहर तहसील कार्यालय वरिष्ठ सहायक शंकरलाल रैगर, राउमावि बोथियावास अध्यापक राहुल स्वामी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कनिष्ठ सहायक महेश कुमार जांगिड़, जिला क्षय निवारण केन्द्र रतनगढ़ कनिष्ठ सहायक अनिल वर्मा, जिला परिषद कनिष्ठ सहायक विमला, कलक्ट्रेट कार्यालय कनिष्ठ सहायक निशा कंवर को प्रशस्ति -पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here