एनएच 52 सिरसला के पास ट्रक की टक्कर से 2 युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी

0
233

चूरू। एनएच-52 प​र स्थित गांव सिरसला के पास एक ट्रक ने पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। जिनको निजी वाहन से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया। हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। अस्पताल में घायल के परिजनों ने बताया कि गांव सिरसला का नत्थू और विजय अपनी पत्नियों के साथ मजदूरी करने के लिए खेत में गए थे। जब नत्थू और विजय खेत से अपने घर पैदल लौट रहे थे तभी चूरू की तरफ से आए ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को निजी वाहन से अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस फरार ट्रक की तलाश कर रही है।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here