चूरू की जिला जेल की सुरक्षा में सेंध, सर्च अभियान के दौरान जिला जेल में मिले 2 मोबाइल, 3 सिम और 1 चार्जर

0
565

एसपी जय यादवा की अगुवाई में 100 से अधिक जवानों के साथ चूरू पुलिस की टीम ने चलाया सर्च अभियान

चूरू। शुक्रवार शाम औचक निरीक्षण के दौरान चूरू की जिला जेल में बंद चार बंदियों से चूरू पुलिस की टीम को दो मो​बाइल फोनख् 3 सिम कार्ड तथा एक चार्जर बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक जय यादव की अगुवाई में 100 से अधिक जवानों की पुलिस टीम द्वारा जेल में बंदियो की सघन तलाशी ली गई।उल्लेखनीय है कि प्रदेश की दोसा जेल से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि, अब चूरू जिला जेल में हार्डकोर अपराधियों के पास से मोबाइल और सिम आदि बरामद हुए है। यहां एसपी जय यादव की अगुवाई में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। करीब ढाई घण्टे चले इस सर्च अभियान में जेल के बेरिक संख्या एक से 2 मोबाइल, 3 सिम व एक चार्जर मिला है। जेल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए इन मोबाइल को करीब एक फीट गहरा गढ्ढा खोदकर छिपाया गया था और सिम हार्डकोर बदमाशों ने अपनी जीन्स की जिप के पास कपड़ा काटकर छिपा रखी थी। पुलिस ने मोबाइल, सिम व चार्जर जप्त करते हुए जेल में हत्या के अलग-अलग मामलों में बंद आरोपी राजगढ़ के अनिल पंडित, हरियाणा के नवीन डोंगा, सातड़ा गांव के किशन, चूरू के आदिल व दूधवाखारा के रामस्वरूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी जय यादव ने बताया कि चूरू जिला कारागृह में एसडीएम ब्रिजेन्द्र सिंह, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित करीब 100 पुलिस के जवानों ने औचक सर्च अभियान चलाया। करीब ढाई घण्टे तक जेल में बेरिक व बंदियों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान बेरिक संख्या एक मे राजगढ़ के अनिल पंडित के पास से एक सिम, हरियाणा के नवीन के पास से एक मोबाइल, सातड़ा गांव के किशन के पास चार्जर, चूरू के आदिल के पास से 2 सिम व एक मोबाइल मिला है। आदिल को ये मोबाइल व सिम दूधवाखारा के रामस्वरूप ने दी थी। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल व सिम इत्यादि जेल के बाहर से किसी ने फेक थे। मोबाइल और सिम शातिर तरीके से छुपाए गए थे। करीब 1 फीट का गड्ढा खोदकर मोबाइल रखे गए थे और सिम जींस पेंट की जीप के पास कपड़ा काटकर छुपाई गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की जेल के बाहर से यह मोबाइल और सिम इत्यादि किसके द्वारा फेंके गए थे।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here