नशामुक्त भारत पर 12 अगस्त को होगी सामूहिक शपथ

0
105

चूरू। नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत 12 अगस्त को सवेरे 9 बजे शपथ का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत देशभर में ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ थीम पर 12 अगस्त को सवेरे 9 बजे सामूहिक शपथ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल व पॉलोटेक्निक कॉलजों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों यथा विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये गए हैं। शपथ कार्यक्रम के दौरान बैकपृष्ठ पर नशा मुक्त भारत अभियान का बैनर प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशे के दुरूपयोग के खिलाफ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल से संबंधित गतिविधियां जैसे निबंध प्रतियोगिताएं, सेमिनार, रैली, नुक्कड़ नाटक व मैराथन दौड़ इत्यादि गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के लिए जिला कलक्टर द्वारा सभी राजकीय एवं गैर राजकीय शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों को आदेशित किया जा गया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान बैकपृष्ठ पर लगाए जाने वाले बैनर का फॉरमेट, शपथ का प्रारूप सहित आवश्यक सूचनाएं भी संबंधितों को उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। कार्यक्रम के संबंध में किसी भी प्रकार की पूछताछ, सहायता हेतु विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल के मो.नं. 9649919420 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here