प्रोएक्टिव एप्रोच रखकर काम करें अधिकारी, विकास कार्यों को दें गति —भास्कर ए सावंत

0
231

जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश

चूरू। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़ी बजट घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अध्ययन करें और यह सुनिश्चित करें कि कैसे ये घोषणाएं जल्दी से जल्दी मूर्त स्वरूप ले सकती हैं ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को इनका लाभ मिले। प्रभारी सचिव गुरुवार को जिला परिषद सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। प्रभारी सचिव सांवत ने जिले से संबंधित विभिन्न बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं बारीकी से अध्ययन करें और घोषणा के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने की दिशा में प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ काम करें। विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि-आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्धता के विषय में संयुक्त निदेशक (कृषि) डॉ जगदेव सिंह से कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय कर तत्काल भूमि आवंटन सुनिश्चित करवाएं। विधायक हरलाल सहारण ने कृषि महाविद्यालय के लिए खासोली में भूमि की उपलब्धता के बारे में अवगत करवाया। वन डिस्टि्रक्ट वन स्पोर्ट को लेकर भी उन्होंने खेल प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत से कहा कि वे यहां के जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों से चर्चा कर खेल का चयन करें और उस पर काम करें। सीडीईओ द्वारा संभाग में एक बालिका सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की ओर से ध्यानाकर्षण किए जाने पर उन्होंने कहा कि यदि यह चूरू में खुलता है तो जिले के लिए बेहतर चीज हो सकती है, इसके लिए आवश्यक सक्रियता दिखाएं।
विधायक हरलाल सहारण द्वारा पुलिस लाइन का गेट बंद होने के कारण एसडीएम ऑफिस जाने वाले लोगों को होने वाली परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित कराए जाने पर प्रभारी सचिव सांवत ने बैठक में मौजूद एडिशनल एसपी को पुलिस लाइन का गेट खुलवाने के लिए कहा ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि घांघू-दांदू-ढाढ़र में विद्युत निगम द्वारा किए जा रहे कार्य में सड़क के एकदम पास खंभे रोपे जाने से दुर्घटना की आशंका रहेगी, जिस पर प्रभारी सचिव ने तत्काल अधीक्षण अभियंता को खंभे नियमानुसार सही दूरी पर स्थापित करवाने के निर्देश प्रदान किए। विधायक हरलाल सहारण ने सातड़ा में जीएसएस स्थापना सहित क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को देखते हुए फीडर सेपरेशन सहित विभिन्न सुझाव दिए और अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील होकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें तथा विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बजट घोषणाओं को लेकर अब तक की प्रगति से अवगत कराया और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार समुचित मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान सेटेलाइट अस्पताल, रिंग रोड, रामनगर आरयूबी, ओम कॉलोनी आरयूबी, जीएसएस सहित विभिन्न बजट घोषणाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया एवं प्रगति पर चर्चा की गई।
इस दौरान चूरू एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीएफओ भवानीसिंह, एडीपीआर कुमार अजय, तहसीलदार गिरधारी सिंह, सीडीईओ जगबीर यादव, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां, लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मंजु शर्मा, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एक्सईएन अनिल पूनिया, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, पीएचईडी एसई रमेश राठी, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेंद्र शेखावत, डीएसओ सुरेंद्र महला, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, उद्यान विभाग के डॉ धर्मवीर डूडी, सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here