मरूधरा की पेयजल व्यवस्था में टांकों का अहम योगदान — दीपचंद राहड़

0
152

चूरू। ग्राम पंचायत लालासर बणीरोतान के ग्राम ढाणी रणवां में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण अन्तर्गत पलकाणी जोहड क्षेत्र में निर्मित सार्वजनिक कुण्ड का लोकार्पण प्रधान दीपचंद राहड़ ने गुरुवार को किया। इस दौरान कुंड के आसपास पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि राजस्थान की पेयजल व्यवस्था में पुराने समय से ही पेयजल टांकों का बड़ा योगदान रहा है। इससे न केवल बरसाती जल का संरक्षण होता है, अपितु गुणवत्तायुक्त जल हमें पीने के लिए मिलता है। सार्वजनिक कुण्ड निर्माण से आसपास के खेतों में खाने वाले कृषकों, चरवाहों तथा पौधों को लाभ मिलेगा।सहायक अभियंता नागरमल वर्मा ने बताया कि यह कुण्ड 50000 लीटर पानी की क्षमता का बनाया गया है। इसकी कुल लागत 2.70 लाख रुपये है। अभियान का मुख्य उदद्देश्य क्षेत्र में अधिक से अधिक वर्षा जल को रोककर पीने योग्य पानी एकत्र करना है। इससे गर्मी के दिनों में पीने के लिए बेहतर पानी उपलब्ध होगा।इस दौरान लालासर बणीरोतान के सरपंच गोपालराम कस्वां, विकास अधिकारी महेंद्र भार्गव, रमेश कस्वां, बनवारी धेतरवाल, सागरमल रणवां, यशपाल रणवां, योगेश रणवां, कनिष्ठ अभियन्ता सचिन कुमार अग्रवाल, देवेन्द्र डब्ल्यूडीटी, राजवीर चारण आदि उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here