प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं का मिले समुचित लाभ — सावंत

0
221

प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने जिले के सुजानगढ़ उप जिला अस्पताल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण, छापर नंदीशाला में किया पौधरोपण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा सहित अधिकारी रहे मौजूद

सुजानगढ़। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने गुरुवार को जिले के सुजानगढ़ उप जिला अस्पताल व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा जिले के छापर मुख्यालय पर नंदीशाला में पौधरोपण किया। इसी के साथ जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उपजिला अस्पताल का निरीक्षण कर प्रभारी सचिव सावंत ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं का समुचित लाभ मिले तथा अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए चिकित्सा सेवाओं की समुचित उपलब्धता हो। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान फैलने वाली बीमारियों के बारे में आमजन को पर्याप्त जागरूक किया जाए तथा दवा, जांच आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो। अस्पताल परिसर में आने वाले प्रत्येक मरीज को समुचित दवाएं व जांच मिले। शासन-प्रशासन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता को लेकर बहुत गंभीर है।इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र, लैबोरेट्री, सफाई व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा समस्त सुविधाएं समुचित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी सचिव सावंत ने सुजानगढ़ मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के रहने के लिए आवास, लाइब्रेरी, लैब, इंटरेक्टिव बोर्ड, कक्षा-कक्ष सहित आवास व शिक्षण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने विद्यालय परिसर में रोजमर्रा की आवश्यकताओं में आने वाली सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि विद्यालय में बालिकाओं के लिए शिक्षण, आवास सहित समस्त सुविधाएं सुचारू व समयबद्ध रूप से मिलते रहे। बालिकाओं को दिनचर्या में उपयोग आने वाली सामग्री की समुचित उपलब्धता की जाए। विद्यालय में बालिकाओं के लिए इंटरेक्टिव बोर्ड से शिक्षण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि इंटरेक्टिव शिक्षण वर्तमान की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को सुविधाओं का समुचित लाभ मिला। इस अवसर पर इंटरेक्टिव बोर्ड में हार्ड डिस्क नहीं होने की बात पर उन्होंने उपलब्धता करवाते हुए शिक्षण व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वार्ड पहले तल पर संचालित होने के कारण मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड को ग्राउंड तल पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुभाष स्वामी भी उनके साथ रहे।

छापर नंदीशाला में किया पौधारोपण

इस अवसर पर प्रभारी सचिव भास्कर सावंत तथा जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले की छापर मुख्यालय पर रेल्वे स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन नंदीशाला में पौधारोपण किया तथा नंदीशाला की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।उन्होंने नंदीशाला में गोवंश के लिए चाराग्रह, पेयजल आपूर्ति, छाया, चिकित्सा सुविधा के लिए की जा रहे निर्माण कार्य की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नंदीशाला में निर्माण कार्य उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण हों, यह सुनिश्चित किया जाए। गोवंश की देखभाल के लिए पर्याप्त पेयजल, छाया, चिकित्सा आदि सुविधाएं सुनिश्चित हो। निर्माण उपरांत नंदीशाला में गोवंश को संधारित किए जाने के साथ उनकी समुचित देखभाल के मध्यनजर समस्त व्यवस्थाएं की जाएं। इसी के साथ उन्होंने ताल छापर अभयारण्य का अवलोकन किया तथा नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी द्वारा विकसित किए जा रहे वन क्षेत्र में कस्बे के बच्चों के साथ पौधरोपण किया। सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी ने प्रभारी सचिव को ‘गौरैया बचाओ‘ अभियान को लेकर मिट्टी का घोसला भेंट किया। इस दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुभाष स्वामी, विकास स्वामी, शंकरलाल सारस्वत, तेजकरण उपाध्याय, घनश्याम प्रजापत सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here