प्रतिभावना छात्र-छात्राओ किया सम्मान
चूरू। भालेरी रोड स्थित लाॅर्डस इन्टरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चूरू नगर परिषद के सभापति विजय शर्मा और भाजपा नेता विक्रम सिंह कोटवाद ने विद्या की देवी माँ सरस्वती और प्रथम पूज्य देव श्री गणेश जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ’अतिथि देवो भवः’ की परंपरा को निभाते हुए मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड ने कहा कि शिक्षा के इस पावन मंदिर में विदयार्थी अपने संस्कार की नींव रखता है। विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से अपना सर्वांगिण विकास करता है, उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालयों में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए इससे बच्चों काा मनोबल बढता है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हमें बालिका शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के अध़्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने अपने उद्बोधन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य ही यह है कि बच्चों में आत्मविश्वास का भाव जागृत हो और यही भाव आज इन बडे विद्यार्थियों में ही नहीं वरन नन्हें-मुन्ने बच्चों में भी स्पष्ट झलक रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया उसके पश्चात बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुतियों की मानो झडी ही लगा दी विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम मेें भारतीय और पाष्चात्य संस्कृति के ही दर्शन नहीं हुए विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति को भी जानने का सुनहरा अवसर मिला। नृत्यों की विभिन्न प्रस्तुतियों में ’फिर उड चला’, ’जय-जय कारा’, ’भंगडा’ ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी नन्हें बच्चों के द्वारा प्रस्तुत ’पापा मेरे पापा’ ने सभी दर्षकों व अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। छोटे बच्चों की तुतलाती आवाज में किए गए मंच संचालन सुनकर आगंतुकों ने खूब ठहाके लगाए। कार्यक्रम में नारी सषक्तिकरण पर आधारित प्रस्तुति ’नीरजा थीम’ भी सराहनीय रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार बत्रा ने विद्यालयी वार्षिक प्रतिवेदन के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। लाॅर्डस स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष शंकर लाल सगतानी, प्रवीण लहरी, संजय सगतानी, प्रदीप लहरी, प्र्रमोद सगतानी, घनश्याम राजगढिया, बालकिशन राजगढिया, संजय वर्मा और प्रधानाचार्य अतुल कुमार बत्रा ने अतिथियों व आगंतुकों का आभार प्रकट किया।