मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच, चूरू जिले में बनेंगे तीन रेल्वे अंडरब्रिज

0
224

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के बजट में चूरू जिले को मिले 3 रेल्वे अंडरब्रिज मिलने से यातायात व्यवस्था होगी सुगम, इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यों से आमजन को मिलेंगी सुविधाएं, रेल्वे फाटक पर अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, मोलीसर बड़ा में रेल्वे अंडरब्रिज बनने से मोलीसर, रतनसरा, खारिया व खुडेरा बड़ा के ग्रामीण व किसान होंगे लाभान्वित

चूरू। प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा प्रदेश के बजट में चूरू जिले के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और आमजन की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए घोषणाएं की गई हैं। राजस्थान को अग्रणी व विकसित प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट की घोषणाओं में जिले में सुगम आवागमन व यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में 03 मुख्य रेल्वे फाटकों पर अंडरब्रिज बनाए जाने की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जिला मुख्यालय स्थित ओम कॉलोनी रेल्वे फाटक व रामनगर तिराहे पर अंडरब्रिज की घोषणा की गई है। ओम कॉलोनी फाटक कई वर्षों से चर्चा में रहा है।शहरवासियों व कॉलोनीवासियों को रेल्वे फाटक पर ब्रिज का काफी समय से एक इंतजा था। यहां के बाशिंदों की जरूरत और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों को देखते हुए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने बजट में ओम कॉलोनी रेल्वे फाटक पर 5 करोड़ रुपए की लागत से अंडरब्रिज बनाए जाने की घोषणा कर शहरवासियों के इंतजार को मीठा फल दे दिया है। प्रदेशवासियों की सुविधाओं के प्रति संवेदनशील प्रदेश की भजनलाल सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं इसी वित्तीय वर्ष में धरातल पर उतरें और आमजन को समुचित लाभ मिले। रेल्वे फाटक पर अंडरब्रिज बनाए जाने के लिए डीपीआर निर्माण, सर्वे, स्वीकृतियां आदि सभी आवश्यक गतिविधियों पर काम किया जा रहा है। दोनों आरयूबी के लिए रेल्वे से फिजिबिलिटी रिपोर्ट ली जा चुकी है तथा फॉरकास्ट एस्टीमेट बनाए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार के संवेदनशील निर्णय से अब शहरवासियों को रेल्वे फाटक पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर ही रामनगर तिराहे पर 5 करोड़ रुपए की लागत से रेल्वे अंडरब्रिज बनाए जाने की घोषणा की गई है। रामनगर तिराहा से जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव खासोली के ग्रामीण तथा झुन्झुनू जिले के लिए मुख्य सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्हें काफी दूरी तक घूमकर शहर में प्रवेश करना पड़ता था, परन्तु अब प्रदेश सरकार के निर्णय से उन्हें इस परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा।

मोलीसर बड़ा आयूबी से से चार गांव होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जिले के मोलीसर बड़ा में 7.25 करोड़ रुपए की लागत से रेल्वे अंडरब्रिज बनाए जाने की घोषणा किए जाने से आस-पड़ोस के मोलीसर बड़ा, खारिया, रतनसरा व खुडेरा बीकान सहित चार गांवों के ग्रामीण व किसान लाभान्वित होंगे। मोलीसर बड़ा रेल्वे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूर बनाए जाने के लिए प्रस्तावित रेल्वे अंडरब्रिज के साथ मिसिंग लिंक सड़क के कार्य भी किए जाएंगे ताकि खुडेरा बड़ा व खारिया गांव से कनेक्टिविटी सुगम हो सके। मोलीसर बड़ा, रतनसरा, खुडेरा बीकान व खारिया गांव की करीब 3500 आबादी के किसान व ग्रामीण इससे लाभान्वित होंगे। किसानों के खेत रेल्वे ट्रेक के दूसरी साइड होने के कारण काफी परेशानी रहती है और उन्हें रेल्वे ट्रेक को पार करके जाना पड़ता है। मोलीसर स्टेशन पर बनाए गए आरयूबी से काफी दूरी होने के कारण किसान व आमजन रेल्वे ट्रेक को पार करके खेतों की ओर जाते थे। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है। परन्तु अब अंडरब्रिज बन जाने से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा। आरयूबी के लिए सॉयल हैल्थ रिपोर्ट व रेल्वे से फिजिबिलिटी रिपोर्ट ली जा चुकी है तथा फॉरकास्ट एस्टीमेट बनाए जा चुके हैं।

यह भी देखिए…

कुमार अजय के साथ खास बातचीत में क्यों भावुक हो गए चित्रकार संजीब गोगोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here