जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बरसात से नुकसान के प्रबंधन के दिए निर्देश

0
133

चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील सोच व आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने की मंशानुरूप बरसात से नुकसान के प्रबंधन हेतु जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वर्षा में क्षतिग्रस्त हो सकने वाले पुराने भवनों का सर्वे करवाते हुए चिन्हीकरण कर सूचना भिजवाएं तथा नियमानुसार उनके निस्तारण व रिपेयरिंग की कार्यवाही की जाए। पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं में वर्षा से होने वाले रोगों की रोकथाम हेतु टीके लगवाए जाएं। वर्षा हेतु संचालित कन्ट्रोल रूम एवं उनमें नियुक्त स्टाफ, एसडीआरएफ टीम व सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों की जानकारी आमजन तक साझा की जाए। इस संबंध में आस-पास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित करवाई जाए तथा जल भराव वाले स्थानों पर सूचना बोर्ड लगवाए जाएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर समुचित प्रबंधन किया जाए। इसी के साथ वर्षा में आवश्यक सहयोग हेतु भामाशाहों से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग लिया जाए।उन्होंने आमजन से बरसात के दौरान आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है। अधिक जल भराव की समस्या वाले क्षेत्रों में जल भराव के स्थानों से बच्चों को दूर रखा जाए।

यह भी देखिए…

कुमार अजय के साथ खास बातचीत में क्यों भावुक हो गए चित्रकार संजीब गोगोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here