रतननगर में धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

0
212

रतननगर। पतंजलि योग समिति चूरू तहसील इकाई की ओर से रविवार को कस्बे की रतननगर चिल्ड्रन एकेडमी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या व कला की देवी माता सरस्वती के आगे धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शिक्षाविद मदनलाल परिहार, शिक्षाविद और पार्षद प्रेम रत्न शर्मा, जैन साध्वी डॉ. अमृतप्रज्ञाजी, डॉ. वेदप्रकाश महर्षि, स्कूल संचालक कपिल शर्मा, शिक्षाविद रामचंद्र आदि मंचस्थ थे।पतंजलि योग समिति चूरू तहसील कोषाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापत, जिला मीडिया प्रभारी विजय गोठवाल, सचिव मदनसिंह राठौड़, यज्ञ प्रभारी विश्वनाथ भार्गव, श्रवण गोठवाल एवं अध्यापिका कविता शर्मा, पूर्व पार्षद किरण सैनी, किशनलाल वर्मा, नवनीत शर्मा, नरेश शर्मा आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।जैन साध्वी डॉ. अमृतप्रज्ञाजी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा, विश्वास, आस्था और समर्पण का महापर्व है, गुरु को ईश्वर का प्रतीक माना जाता है इसलिए गुरु के चरणों में श्रद्धा-भक्ति के भाव पुष्प अर्पित करने से गुरु में समाहित साक्षात परब्रह्म परमात्मा की आराधना व पूजा हो जाती है।डॉ. वेदप्रकाश महर्षि ने कहा कि गुरु पूजन की परम्परा सदियों से चली आ रही है क्योंकि भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। वे हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाकर सत्य के मार्ग का दिग्दर्शन करवाते हैं।स्कूल संचालक कपिल शर्मा ने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए मां व गुरु की अहम भूमिका होती है, गुरु ही ऐसा व्यक्तित्व होता है जो शिष्य को अपने से आगे बढ़ाता है।योग विभाग से शोधार्थी योगाचार्य शंकरलाल सैनी ने कहा कि गुरु का ज्ञान और शिक्षा ही जीवन का आधार है। गुरु के बिना जीवन की कल्पना भी अधूरी है। सनातन अवधारणा के अनुसार इस संसार में मनुष्य को जन्म भले ही माता-पिता देते हैं लेकिन मनुष्य का सही अर्थ गुरु कृपा से ही प्राप्त होता है। गुरु जगत व्यवहार के साथ-साथ भव तारक व पथ प्रदर्शक भी होते हैं।शिक्षाविद मदनलाल परिहार, शिक्षाविद रामचंद्र, विजय गोठवाल आदि ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में शिक्षाविद मदनलाल परिहार और शिक्षाविद प्रेम रत्न शर्मा का शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन योग विभाग से शोधार्थी योगाचार्य शंकरलाल सैनी ने किया।इस मौके पर वर्षा अग्रवाल, अंकिता राठौड़, निकिता जांगिड़, निशांत शर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी देखें….. पद्मभूषण बिरजू महाराज की नवासी शिंजिनी चूरू के युवाओं को सिखाएंगी नृत्य कला के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here