इसी वित्तीय वर्ष में धरातल पर उतरेंगी जिले में हुई बजट घोषणाएं — अविनाश गहलोत

0
297

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जिले में हुई बजट घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों से की चर्चा, प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत, विधायक हरलाल सहारण, विधायक नरेन्द्र बुडानिया, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद, मंत्री गहलोत ने कहा- राजनीति से दूर विकास के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार, बजट घोषणाओं का सक्रियता से करें क्रियान्वयन, अधिकारी जिम्मेदारी के साथ आमजन को राहत दें, अनदेखी करने वालों के विरूद्ध हो नियमानुसार कार्यवाही

चूरू। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार की मंशानुरूप चूरू में हुई बजट घोषणाएं इसी वर्ष धरातल पर उतरेंगी। प्रदेश सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री गहलोत रविवार को जिला परिषद सभागार में जिले में हुई बजट घोषणाओं की समयबद्ध व त्वरित क्रियान्विति के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जिले में हुई बजट घोषणाओं को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करते हुए हम प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित हैं। केन्द्र सरकार की मध्यस्थता में राजस्थान व हरियाणा सरकार के मध्य हुए यमुना जल समझौता से शीघ्र ही चूरू की जनता को पानी मिलेगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिले में हुई बजट घोषणाओं को तीव्र गति से क्रियान्वित करें ताकि आमजन को शीघ्र बजट घोषणाओं का लाभ मिल सके। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में जनता के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा के साथ गुणवत्तापूर्ण सुविधा मुहैया करवाएं। वर्तमान व भविष्य की समस्त संभावनाओं के मध्यनजर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हो।
उन्होंने कहा कि जिले में हुई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भू-आंवटन, टेंडर प्रक्रिया सहित आवश्यक गतिविधियां निर्धारित टाइमलाइन तक पूरें करें तथा राज्य स्तर पर किए जाने वाले पत्राचार सहित समस्त कार्यवाही समयबद्ध सुनिश्चित करें। सुनिश्चित करें कि बजट घोषणाओं के लिए भूमि की आवश्यकता, उपलब्धता, चिन्हीकरण सहित कार्ययोजना समयबद्ध ढंग से तैयार रहे। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में जनप्रतिनिधियो का अपेक्षित सहयोग लें तथा उनके क्षेत्र में हुई बजट घोषणाओं के लिए समुचित विचार-विमर्श कर आवश्यकताओं व जन भावनाओं का सम्मान करें। जन समस्याओं व शिकायतों के संबंध में चर्चा करते हुए गहलोत ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों के लैंडलाइन नंबर सुचारू रखें। इसी के साथ आमजन से जिस स्तर पर शिकायत या आवेदन प्राप्त हों, उसी स्तर पर उनका निस्तारण सुनिश्चित हो। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा पेंडेंसी रखी जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। आमजन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध समाधान करें तथा आमजन को संतुष्ट करें। निर्धारित समय सीमा में परिवादों का निस्तारण नहीं होने व तथ्यात्मक आंकड़ों सहित उचित कारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने चूरू में कृषि महाविद्यालय खोले जाने, गढ़ पीएचसी को सेटेलाइट अस्पताल के क्रमोन्नयन करने, ओम कॉलोनी व रामनगर तिराहा पर आरयूबी निर्माण, रिंग रोड़, पोक्सो एक्ट विशेष न्यायालय, सातड़ा में 132 केवी जीएसएस निर्माण, सरदारशहर मिलक प्रोसेसिंग प्लांट के सुदृढ़ीकरण व विस्तार कार्य, तारानगर उप जिला अस्पताल भवन निर्माण, तारानगर में मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण, रतनगढ़ में जिला असपताल भवन निर्माण, मोलीसर रतनगढ़ में आरयूबी निर्माण, सुजानगढ़ में बाईपास निर्माण सहित जिले में हुई समस्त बजट घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों से भूमि आंवटन व डीपीआर बनाने सहित आवश्यक गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की और टाइमलाइन निर्धारित करते हुए रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने कहा कि बजट घोषणाओं में आवश्यक टेंडर प्रक्रिया, डीपीआर तैयार करने के लिए टाइमलाइन निर्धारित करें तथा समयबद्ध रूप से कार्ययोजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन व उपयोगिता के लिहाज से अधिक आवश्यकतानुसार उपयोगी व निकटतम जमीन चिन्हित करें। केवल सरकारी भूमि के नहीं मिल पाने के चलते विकास कार्योें की गुणवत्ता प्रभावित नहीं हो। आवश्यक व उपलब्ध होने पर निजी भूमि खरीद करें। उन्होंने मंत्री गहलोत को बजट घोषणाओं में भूमि आंवटन, टेंडर प्रक्रिया, डीपीआर बनाने के लिए निर्धारित की गई टाइमलाइन की जानकारी दी। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का स्वागत किया। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि जिले में हुई बजट घोषणाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करेंगे। चूरू में कृषि महाविद्यालय निर्माण, चूरू गढ़ पीएचसी के सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नयन तथा ओम कॉलोनी व रामनगर तिराहा पर आरयूबी निर्माण, सातड़ा में 132 केवी जीएसएस निर्माण के लिए भूमि चिन्हीकरण के लिए भी अधिकारियों का समुचित सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में हम जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने बिजली, पेयजल सहित क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मसलों पर विचार व्यक्त किए। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों को निर्देशों की अक्षरशः पालना करने हेतु निर्देशित किया। लोहिया कॉलेज के डॉ प्रशांत शर्मा ने चूरू में कृषि महाविद्यालय खोले जाने हेतु आवश्यक गतिविधियों, भूमि आवश्यकता आदि की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जय यादव, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी, बसंत शर्मा, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीएफओ भवानी सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एपीआरओ मनीष कुमार, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्योकरण पोटलिया, मदनगोपाल बालाण सहित उपखंड अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

क्षतिग्रस्त कलक्ट्रेट कैम्पस का किया निरीक्षण

बैठक के बाद प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत व प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने क्षतिग्रस्त कलक्ट्रेट कैम्पस का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रभारी सचिव सांवत व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी से विचार -विमर्श उपरांत फिलहाल कलक्ट्रेट की शिफ्टिंग का कार्य करेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से कलक्ट्रेट कैम्पस निर्माण हेतु 19 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा तथा राज्य स्तर से विचार-विमर्श करते समुचित निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने प्रभारी मंत्री को मिनी सचिवालय प्रारूप में कलक्ट्रेट कार्यालय निर्माण करवाने हेतु स्वीकृति प्रदान करवाने की जरूरत बताई। इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एडीपीआर कुमार अजय, बंसत शर्मा, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एपीआरओ मनीष कुमार, सानिवि एईएन चंचल सहित कलक्ट्रेट के कार्मिक उपस्थित रहे।

नगर वन में किया पौधरोपण

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बैठक से पूर्व जिला मुख्यालय पर रतनगढ़, सरदारशहर, चूरू तिराहा स्थित नगर वन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। मंत्री गहलोत ने कहा कि प्रकृति व प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा। विगत दिनों में पर्यावरणीय समस्याओं व ग्लोबल वार्मिंग से हम त्रस्त हुए हैं। हम सभी यदि प्रकृति के प्रति समर्पित होकर पौधरोपण करें और पौधों के समुचित सर्वाइवल की जिम्मेदारी लेंगे तो आने वाले दिनों में हम पर्यावरणीय समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर लेंगे और ग्लोबल वार्मिंग व बढ़ती गर्मी की समस्या से निपट सकेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री गहलोत, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बड़, पीपल आदि पेड़ लगाए।
इस दौरान एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, बंसत शर्मा, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, विक्रम कोटवाद, अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत, एपीआरओ मनीष कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, रामनिवास भुंवाल, आकाश सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here