भागवत रूपी फल से ही अमृत मिलता है- मृदुल कृष्ण

0
1876

चूरू। पंखा रोड स्थित पारखों के नोहरे में चल रही भागवत कथा में प्रवचन देते हुए कथावाचक मृदुलकृष्ण ने पाण्डव चरित्र एवं सुखदेव आगमन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा धर्म,कर्म व अर्थ का ज्ञान करवाते हुए मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत रूपी फल से ही अमृत मिलता है। सत्य पर चलने की प्रेरणा प्राप्त होती है। कथा में पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पवन बगड़िया, मुरली उंटवालिया, महेन्द्र चैबे, सुमित महला, महेन्द्र राजगढ़िया, महेश मेहरीवाला, पवन ढाढरियावाला, हुक्मीचन्द लोहिया, आदि का कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भगवानदास विजय कुमार सातड़ेवाला ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में योगेश गौड़, राजेन्द्र ठठेरा, शंभुदयाल शर्मा, मेघाराम सारण, विजेन्द्र सिंह, शेरू गोयनका, राकेश पारीक, संदीप सर्राफ, सुनिल भाउवाला, जुगल क्याल, विवके गोयनका आदि ने सहयोगिय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here