जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व एसपी जय यादव ने महिला अधिकारिता विभाग जिला कार्यालय एवं चूरू महिला थाना परिसर में किया पौधरोपण, की पर्यावरण संरक्षण की अपील
चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व एसपी जय यादव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित महिला अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय एवं महिला थाना परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा मूल कर्तवय है। हम सभी प्रकृति के प्रति हमारे दायित्व व कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें और प्रकृति की समृद्ध विरासत को सहेंजें। इसी के साथ प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति हमारी जिम्मेदारियां समझें।
उन्होंने कहा कि जिले को हरा-भरा रखने के लिए आवश्यक है कि हम सभी संकल्पित होकर पौधरोपण करें और पौधों की समुचित देखभाल करें। पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयासों में प्रत्येक व्यक्ति की समुचित भागीदारी हो।
एसपी जय यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आवश्यक रूप से इस वर्षा ऋतु में कम से कम एक पेड़़ लगाए व उसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी ले। सभी के सम्मिलित प्रयासों से हम क्षेत्र को हरा-भरा व खुशहाल रख सकेंगें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पौधरोपण गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि उनके विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर 3200 पौधे लगाए जाएंगे तथा पौधों के सर्वाइवल के लिए समुचित मॉनीटरिंग व देखभाल की जाएगी।
पौधरोपण के दौरान डीएफओ भवानी सिंह, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, एसीएचएचओ डॉ एहसान गौरी, एडीपीआर कुमार अजय, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, सुपरवाइजर पूजा गेट सहित अन्य उपस्थित