निरिक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

0
259

चूरू। ब्लॉक चूरू में पौधारोपण कार्यक्रम के सघन निरीक्षण के तहत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण , आरपी विनय कुमार सोनी व श्याम सुंदर पूनिया ने कड़वासर और इंद्रपुरा पंचायत के विद्यालय परिसर और खेल मैदानो में पौधारोपण का सघन निरीक्षण किया । ओमदत्त सारण ने दोनों पंचायतो के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मानसिंह शेखावत और स्वीटी शर्मा को विभाग के लक्ष्य और आदेशों के अनुरूप अपने पंचायत में पौधारोपण करने के निर्देश दिए।आरपी विनय सोनी ने विद्यालय परिसर में अभिभावकों,विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई ।निरीक्षण के दौरान ‘पानी बचाओ’ थीम के तहत समर कैंप का भी अवलोकन किया।

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here