बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं की ली जानकारी, सुने जन अभाव-अभियोग, अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने निर्देशानुसार शुक्रवार रात को चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने तहसील के देपालसर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित आईटी सेंटर पर रात्रि चौपाल में आमजन से संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनीं।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने आमजन की बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन से किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों में तुरंत संज्ञान लें व यथाशीघ्र निस्तारण के साथ उन्हें संतुष्ट करें। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने देपालसर के हरिजन बस्ती में पेयजल आपूर्ति लाइन नहीं होने की समस्या बताई, जिस पर एसडीएम ने पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए। पीएचईडी के अधिकारियों ने शीघ्र ही सर्वे करवाकर लाइन डलवाते हुए आपूर्ति की बात कही। इसी के साथ देपालसर पशु चिकित्सा उप स्वास्थ्य केन्द्र में कंपाउंडर नहीं होने की समस्या बताई, जिस पर एसडीएम ने पशुपालन संयुक्त निदेशक से बात की तो संयुक्त निदेशक ने सोमवार तक पार्ट टाइम के लिए नियुक्ति आदेश करने की बात कही। इसी क्रम में ग्रामीणों ने रेल्वे लाइन के नीचे से रास्ते की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर एसडीएम बिजेन्द्र ने रेल्वे को पत्र लिखते हुए यथासंभव निस्तारण की बात कही। ग्रामीणों ने बिजली व पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान तहसीलदार सुरेन्द्रपाल टूरा, चूरू बीडीओ महेन्द्र कुमार भार्गव, बीसीएमओ जगदीश भाटी, एईएन मुकेश कुमार देवड़ा, डॉ शशांक चौधरी, निजी सहायक सुरेश कुमार, दलीप नैण, ओमप्रकाश, प्रेम कुमार, जिग्नेश कुमार, वीडीओ अमित कुमार मीणा, विकास कुमार चाहर, श्रवण कुमार, सुमन कंवर, मंजू, सुनिता, विमल कंवर, शशि, मंजू पूनिया, डॉ सोनम, कुरडाराम स्वामी, परमेश्वरलाल, महेन्द्र, जगदीश, राजेश सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।