चूरू। समाज सेवा शिविर में दी यातायात नियमों की जानकारी राजकीय सेठ एल.एन.बागला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू में संचालित 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के आठवें दिन विद्यालय में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर यातायात प्रभारी चूरू सुभाषचंद्र ने यातायात नियमों, परिवहन चिन्हों व पोस्टर के माध्यम से इनकी विस्तृत जानकारी देते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइव करने तथा ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने का आह्वान किया। हेड कांस्टेबल मदनलाल और जुलू टीम की पूनम कुमारी ने बालिकाओं को कहा कि आपको परेशान करने वाले मनचलों की हरकतों को सहन नहीं कर तुरंत उनकी शिकायत जुलू टीम को करनी चाहिए, आपकी पहचान को गुप्त रख कर तुरंत इन पर कार्यवाही की जाएगी। शिविर प्रभारी विजेंद्र कानखेड़िया ने कहा कि शिविर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी लेकर इसे अपने परिवार और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना और जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है। सह प्रभारी पूनम चोटिया ने जीवन अनमोल है और इसको संभल कर जीने को कहा व रुखसाना बानो ने विद्यार्थियों के लिए यातायात नियमों की आवश्यक जानकारी होने पर बल दिया। इस अवसर पर अरविंद सोनी,सीता देवी, अजय निमेलिया सहित प्रतिभागी बालिकाएं उपस्थित रहीं।