चूरू। रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं से जनाधार सीडिंग करवाने के लिए कहा गया है।जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला ने बताया कि जिले में जनाधार सीडिंग से शेष 58999 पात्र लाभार्थी सब्सिडी से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि इन परिवारों को सब्सिडी राशि का लाभ दिलवाये जाने के क्रम में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर स्थित पोस मशीनों में जनाधार सीडिंग का ऑप्शन उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के जनाधार सीडिंग से शेष रहे लाभार्थियों अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से गैस आईडी व जनाधार के माध्यम से निःशुल्क जनाधार सीडिंग करवाने की अपील की है।