सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को वितरित किये प्रमाण-पत्र

0
554

चूरू । राजीविका की 16 सर्वांगीण सहकारी समितियों के पदाधिकारियों की कार्यशाला पेंशनर समाज भवन में हुई। डीपीएम मुरलीधर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पेंशनर समाज के अध्यक्ष डाॅ शेर​सिंह ने महिला सशक्तिकरण के बढते कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। पूर्व स.ले.अ. सुरेश कुमार शर्मा ने लेखा सही रखने व ‘‘पहले लिख पीछे दे‘‘ का मुलमंत्र दिया। रीतू प्रबंधक ने चुनाव, अंकेक्षण, मासिक बैठकों में सक्रियता संबंधी निर्देश दिये। उप रजिस्ट्रार शेरसिंह ने सरदारशहर क्षेत्र की तीन समितियों को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र वितरण करते हुये उत्पादित माल को बेचकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व मानव समाज की कठिनाईयों का निवारण कर भारत को विश्वगुरू बनाने की बात कही। कृषि सहायक निदेशक डाॅ राजकुमार कुल्हरी ने बीज वितरण, अनुदान, खाद संबंधी मार्गदर्शन किया। प्रबंधक वित बजरंग लाल जांगिड़ ने रोकड़ बही संधारण चैक वितरण प्रक्रिया समझाई। कार्यशाला में 64सीएलएफ पदाधिकारी, क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी व डीआरसी सदस्यों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here