गैंगस्टर आनन्दपाल के भाई विक्की सिंह की कड़ी सुरक्षा में हुई कोर्ट में पेशी, कोर्ट परिसर बनाया गया छावनी

0
553

सरदारशहर। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के छोटे भाई और कुख्यात बदमाश रूपेंद्रपाल सिंह उर्फ विक्की को गुरूवार को एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी हथियार लेकर सुरक्षा में तैनात रहे। विक्की के एडवोकेट दलीपसिंह ने बताया कि सरदारशहर पुलिस थाने के गांव कीकासर में 2015 में गोलीबारी हुई थी। इस मामले में परिवादी भगवानाराम ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में इनको आरोपी बनाया गया था। इस मामले में कड़ी सुरक्षा के साथ विक्की को दौसा जिले की जेल से सरदारशहर न्यायालय में पेश किया गया। वकील ने बताया कि विक्की ने अपने बयान में बताया कि मेरे भाई आनन्दपालसिंह का पुलिस के द्वारा फर्जी एनकाउंटर किया गया था। इस मामले को देखते हुए राजनेताओं का भी हाथ था। मेरे खिलाफ भी फर्जी मुगदमा दर्ज करवाते हुए मेरे को आरोपी बनाया गया। गौरतलब है कि सरदारशहर के कीकासर गांव में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपालसिंह ने लंबे समय तक यहां पर फरारी काटी थी। उसके बाद सरदारशहर मेगा-हाईवे पर स्थित मालासर गांव में इनका एनकाउंटर किया गया था। उसे मामले को लेकर आनंदपाल सिंह के भाई विकी सिंह को न्यायालय में पेश किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here