पथ संचलन का आयोजन किया

0
198

चूरू। संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर को सुजानगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया । सूरज कुमारी गाड़ोदिया आदर्श विद्या मंदिर से आरंभ होकर यह यात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गाे से होती हुई अशोक सर्किल के पास समाप्त हुई, संचलन पर शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई,दुर्गा वाहिनी,अखिल भारतीय मैत्री मंच,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा,सहित शहर के व्यापारी वर्ग व आमजन ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागतं किया। विसर्जन स्थल पर गणवेशधारी स्वयंसेवको द्वारा विभिन्न कलात्मक प्रस्तुतियां दी गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्वयंसेवक संघ सीकर विभाग प्रचारक श्री महावीर जती जी थे।अपने उद्बोधन में जती महाराज ने हिंदू समाज में प्राप्त उच्च नीच के भेदभाव को दूर करने और अखंड भारत के निर्माण का संदेश दिया मुख्य वक्ता सीकर विभाग प्रचारक उत्कर्ष जी रहे जिन्होंने सत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह राकेश कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here