रासेयो शिविर में छात्राओं को सिखाये सौन्दर्य प्रशिक्षण के गुर

0
437

चूरू । स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेविकाओं को कौशल विकास से जुड़ने के लिए सौन्दर्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य आशा कोठारी ने कहा कि हुनर पहचानना स्वालम्बी बनने की दिशा में कारगर कदम है। इसके साथ ही कार्य की सराहना कर छात्राओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला सैनी ने बताया की सीखने के प्रति ललक पैदा करने के लिए शिविर विशेष भूमिका निभा रहा है। स्वयंसेविका में सामंजस्य, सहयोग और उत्साह से सीख रही है। सौंदर्य विशेषज्ञ पूनम ने स्वयंसेविकाओं को केस कटिंग, विविध प्रभार की वेणी गउंथन, श्रृंगार के अनेक गुर सिखाये। इस दौरान सिलाई प्रशिक्षण में विविध देवताओं की पोशाक बनानी सिखाई गई। दूसरे सत्र में महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर कचरा जलाया गया। पौधों में पानी देकर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here