चूरू । चूरू के मूल निवासी और महाराष्ट्र हज कमेटी के सदस्य काजी शकील ने जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें चूरू आने का निमंत्रण दिया।इस मौके पर काजी शकील ने महाराष्ट्र हज कमेटी और महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की और राज्यपाल को इस बारे भविष्य की कार्ययोजना से भी अवगत कराया। चूरू के मूल निवासी काजी ने राजस्थान की गंगा-जमुनी संस्कृति और चूरू के सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे के माहौल की चर्चा की तथा राज्यपाल के व्यक्तित्व-कृतित्व की सराहना करते हुए उन्हें चूरू आने का न्यौता दिया।