सरदारशहर भाजपा में धनबल व बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने का विरोध

0
340

सरदारशहर। शहर के जवाई चौक स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिवचंद सहू के नेतृत्व में धनबल व बाहरी उमीदवार को टिकट देने का विरोध किया। सहू ने कहा कि हम चाहते हैं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व स्थानीय उमीदवार को टिकट दे जो जनता के सुख-दुख में काम आये और यहां पर पार्टी को मजबूत बना सके। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने किसी बाहरी व्यक्ति या धन-बल वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया तो कार्यकर्ताओं में निराशा छा जायेगी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा सुषमा पींचा ने कहा कि स्थानीय भाजपा का नेतृत्व मजबूत है ऐसे में स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दिया जाये। पूर्व प्रधान भेरुसिंह राजपुरोहित ने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं की मनसा के अनुसार पार्टी प्रत्याशी बनायेगी तो यहां पर इस बार कमल खिल सकता है। इस अवसर पर नगरपरिषद नेता प्रतिपक्ष राकेश टाक, मोहरसिंह पोटलिया, देहात मंडल अध्यक्ष मांगीलाल पुनियां, मदन तंवर, बाबुलाल प्रजापत, पार्षद रामवतार जांगीड़, भादरनाथ सिद्ध, हीरालाल बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here