भागवत कथा के पोस्टर का हुवा विमोचन

0
319

चूरू। दुर्गा पूजा पंडाल में आगामी 27 जनवरी 2024 से 3 फ़रवरी पर्यंत होने वाली श्रीमद भागवत कथा का पोस्टर का विमोचन ऋषि सेवा समिति चूरू के साधको विष्णु सराफ राजेश ओझा मुरारी कन्दोई मनीष बजाज व अनिल कल्याणी के साथ स्थानीय आयोजन समिति के हनुमान गुरूजी बासुदेव जी डॉक्टर वेदप्रकाश शर्मा की उपस्थिति में हुवा। 2006 से शेखावाटी क्षेत्र में प्रति वर्ष होने वाली इस कथा में व्यास पीठ पर काशी बनारस के विद्वान् संत श्री राघव ऋषि विराजमान होकर कथा का वाचन जन कल्याण के लिए करते है। कथा के मध्य सामान्य जन के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान एवं ज्योतिष जन्म पत्रिका के माध्यम से समस्याओ का निराकरण निशुल्क उपलब्ध करवाते है। चूरू समिति के वरिष्ठ साधक हुकमीचंद लोहिया के परिवार के आर्थिक सहयोग से वाराणसी में विशाल भंडारा का आयोजन भी प्रति दो वर्ष में एक बार वहां होने वाली कथा में किया जाता है।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here