राठौड़ ने किया निशुल्क भण्डारे का शुभारम्भ

0
590

चूरू। आस्था सेवा संस्थान की ओर से सालासर पदयात्रियों के लिए लगाए जाने वाले निशुल्क भण्डारे का शुभारम्भ नेता प्रतिपक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने किया। आस्था सेवा संस्थान की ओर से प्रत्येक वर्ष सालासर पदयात्रियों के लिए निशुल्क भण्डारे का आयोजन किया जाता है। राठौड़ ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कि ओर सभी के सकल मनोरथ की कामना कि। राजेंद्र राठौड़ कहा कि बालाजी महाराज की जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है सालासर पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क भंडारे आयोजन कर आस्था सेवा संस्थान बड़े ही पुण्य का कार्य कर रहा है।
आस्था सेवा संस्थान के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि आस्था सेवा संस्थान हर वर्ष सालासर पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क भंडारा लगता है जिसमें भोजन, नाश्ता, गर्म पानी की व्यवस्था रात्रि विश्राम की व्यवस्था व एम आर एसोसिएशन द्वारा निशुल्क दवाइयों कि व्यवस्था की जाती है।
कार्यक्रम में अजय तंवर, अशोक तंवर, अजय तंवर, विकास तंवर, योगेंद्र वर्मा, अरुण शर्मा, लुणाराम सैनी, अभय, आशीष टाक, अजयपाल, सुरजीत, अनिल, विष्णु, ईश्वर सिंह, शेर सिंह, लोकेश, सुनील आदि उपस्थित थे।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here