जीण माता मंदिर में सोनू पाली के भजनों पर झूमे माता के भक्त, उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

0
385

सरदारशहर। शहर के जीणमाता मंदिर वार्ड 8 गिनाणी बास में शनिवार रात्रि को माताजी का जागरण आयोजित किया गया। जागरण में देर रात तक बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भजनों का रसपान किया। गणेश वंदना से शुरू हुई भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनू सिसोदिया पाली ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। स्थानीय भजन गायक मूलचंद, किशनलाल राव एंड पार्टी ने माता रानी और भेंरुजी महाराज का अखाड़ा सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। मंदिर समिति की ओर से पंसं उपप्रधान केशरीचंद शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज सिद्ध, दिलीपसिंह सिसोदिया, दारासिंह जोरावरपुरा, रघुवीर स्वामी तारानगर व गायकार मंडली का मंदिर पुजारी डूंगरमल शर्मा, शिवकुमार शर्मा की ओर से दुपट्टा एवं मां जीण भवानी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया। दिलीपसिंह राजपुरोहित ने सभी का अपनी ओर से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सोनू राजस्थानी द्वारा सजाई गई मनमोहन झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर मंदिर में फुलों व रोशनी से भव्य सजावट की गई तथा भव्य मंच सजाया गया। जागरण में हनुमान शर्मा, शिवकुमार शर्मा, संदीप स्वामी, नरेश स्वामी, किशन शर्मा, नरेश सैनी, श्रवण शर्मा, कमल शर्मा, पियूष प्रजापत, दिनेश प्रजापत, विकास माली, लालचंद शर्मा, संजू शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here