सरदारशहर। शहर के श्री लोक रंजन परिषद के कलाकारों द्वारा जम्मड़ भवन के विकास मंच पर पांचवें दिन की रामलीला में राम- भरत मिलाप, अनसूईया -सीता संवाद, राम द्वारा सीता को अग्नि देव के संरक्षण में सोपना, राम लक्ष्मण शूर्पणखा संवाद, शूर्पणखा का नाक काटने एवं रावण मारीच संवाद के दृश्यों का शानदार मंचन किया गया। रामलीला में विशेष प्रसंग रावण नदी संवाद का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। किशन जांगिड़ ने रावण, रुद्रप्रताप स्वामी ने भरत, विजय ने राम, भानु पाराशर ने लक्ष्मण, गणेश ने सीता, रोहित वर्मा ने सुमंत्र, रजत सेन ने सुन्दरी शूर्पणखां एवं मुकेश नाई ने भयंकरी शूर्पणखां की भूमिका निभाई। सभी कलाकारों का अभिनय एवं संवाद अदायगी ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। योगेश्वर शर्मा, शंकरलाल सिंधी, ओमप्रकाश सोनी, दुर्गाप्रसाद चोटिया, प्रमोद जोशी, डॉ बालकृष्ण कौशिक, शंभूदयाल पारीक, महावीर माली, ओमप्रकाश तिवारी, रामलाल सुथार, भंवरलाल सोनी, मुकेश, नितेश जैसनसरिया, श्याम जोशी, शंकरलाल ओझा ने भगवान राम की आरती में भाग लिया। ओमप्रकाश जोशी व प्रमोद पाराशर द्वारा निर्देशित हास्य कॉमिक भोलूराम में विष्णु, रमेश, नवीन, रुद्रप्रताप व दीपक ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रामलीला के संयोजक शोभाकांत स्वामी ने बताया कि रामलीला के कलाकारों के अभिनय से अभीभूत होकर शंकर एंड शंकर द्वारा रामलीला के सभी कलाकारों को पांच -पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार दिए एवं लोक रंजन परिषद में रामलीला निर्देशक ओमप्रकाश सोनी द्वारा कलाकारों को चांदी के मेडल दिए गए।