मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

0
510

चूरू। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके जरिए चुनावी तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चूरू एनआईसी के वीसी कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, जिला कलक्टर सिद्धार्थसिहाग, एसपी राजेश मीना, एडीएम लोकेश गौतम सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। वीसी मेंमुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आदर्श आचार संहिता, सी-विजिल, कानून व्यवस्था,बूथों की आवश्यक व्यवस्थाओं सहित विभिन्न मसलों पर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया और कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभीके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए पूरी तरह सतर्क, सजग एवं सक्रिय रहकरकाम करें एवं भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्नकरवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने वेबकास्टिंग सहित विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य निर्वाचनअधिकारी को जानकारी दी और की जा रही तैयारियों से अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक राजेशमीना ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की दिशा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिएकिए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here