वार्ड वासियों ने चुनरी ओढ़ाकर किया सभापति का स्वागत
चूरू। सभापति पायल सैनी ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत स्वीकृत 23 करोड़ रूपये लागत के जौहरी सागर पम्पिग स्टेशन पुनत्र्थान कार्य एवं लाईन बिछाने के कार्य का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास किया। इस अवसर वार्डवासीयों ने सभापति पायल सैनी का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि बरसात के समय एवं कई बार पम्पिग स्टेशन की मोटर खराब होने के कारण जौहरी सागर क्षेत्र में जल भराव हो जाता था। इसके स्थायी समाधान के लिए 23 करोड़ रूपये की लागत से जौहरी सागर पम्पिग स्टेशन पुनत्र्थान कार्य एवं लाईन बिछाने का कार्य करवाया जायेगा। उन्होने बताया कि इसमें नया पम्पिग स्टेशन निर्माण कार्य, सिवरेज व डेªनेज के पम्पिग स्टेशनो का नवीनीकरण, ,सिवरेज पम्पिग स्टेशन के मैकेनिकल कार्य एवं पम्पिग स्टेशन पर स्पेयर में नई मोटरे रखवाई जायेगी जिससे बरसात के समय अगर कोई मोटर खराब भी हो जाती हैे तो स्पेयर में रखी हुई मोटर से तुरन्त पानी की निकासी करवाई जा सकेगी। इसके अतिरिक्त पम्पिग स्टेशन से गाजसर तक नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी करवाया जायेगा। सभापति पायल सैनी ने कहा कि गाजसर गिनाणी के आये दिन टुटने की समस्या के स्थाई समाधान के लिए तो गाजसर गिनाणी पर एस.टी.पी. निर्माण एवं गिनाणी की पाल मजबूत करने का कार्य तो पहले से ही करवाया जा रहा है तथा शहर में मुख्यत जौहरी सागर पर एकत्रित होने वाले पानी की समस्या का भी स्थायी समाधान उक्त कार्य होेने के उपरांत हो जायेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष असलम खोखर, पार्षद युसुफ खान, विनोद खटीक, बनवारी लाल, जीवराज शर्मा, मनोनित पार्षद रामेश्वर नायक, पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार सारस्वत सहित वार्डवासी उपस्थित थे।