दो क्विंटल बिजली तार सहित पांच जने गिरफ्तार

0
1608

चूरू। जिले की दूधवाखारा पुलिस ने हाइटेंशन लाइन के बिजली तार चोरी करने के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिजली तार चोरों की निशानदेही से दो क्विंटल तार भी बरामद किये है। दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि रतनगढ के आरआरवीपीएनएल के असिस्टेंट इंजीनियर राजेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दी कि 400 केवी डबल सर्किट सूरतगढ़ से बबई निर्माणाधीन बिजली लाइन के अलग अलग जगह तार काटने की घटना का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद दूधवाखारा पुलिस ने मामले की जांच हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार को दी। जिन्होंने मामले की गंभीरता के साथ जांच की। पुलिस ने शनिवार को इंद्रपुरा निवासी 21 वर्षीय अभेयंद्र उर्फ कालू, 33 वर्षीय भागूसिंह, लालासर निवासी धर्मपाल सुनिया, 24 वर्षीय नरेन्द्र कुमार मेघवाल व 20 वर्षीय सुरेन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही से अलग अलग जगहों से चुराये गये करीब दो क्ंिवटल हाई टेंशन बिजली लाइन के तार बरामद किये है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तार काटने के उपकरण भी जप्त किये है। पुलिस ने शनिवार शाम पांचों चोरों को कोर्ट में पेश किया।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here