जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू । विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्येनजर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने शुक्रवार को हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र से जुड़े नाकों का निरीक्षण किया और चुनाव के मध्येनजर विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर एवं एसपी ने इस दौरान हरियाणा बॉर्डर पर स्थित गोठ्यां बड़ी, गोठ्यां छोटी, गागड़वास, रामपुरा, भाकरां आदि जगहों पर लगाए गए नाकों का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को हरियाणा क्षेत्र से आने वाले वाहनों की जांच करने तथा संदिग्ध लोगों एवं गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अवैध शराब परिवहन, असामाजिक तत्वों और अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से चुनाव से संबंधित चर्चा कर फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान, तहसीलदार इमरान खान, डीवाईएसपी इस्लाम खान, थाना अधिकारी सुभाष चंद्र, हमीरवास थाना अधिकारी राजेश कुमार, सिधमुख थाना अधिकारी जयकुमार भादू आदि उपस्थित थे।