दुधवाखारा को नगर पालिका बनाने और हर पंचायत की काया कल्प करने का वादा

0
2230

दुधवाखारा में आयोजित कांग्रेस विजय संकल्प सम्मेलन में बोले रफिक मंडेलिया

चुरु। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कांग्रेस विजय संकल्प सम्मेलन चूरू जिले के दुधवाखारा ग्राम में आयोजित करवाया जहाँ सैकड़ों की संख्या में मौजूद दुधवाखारा ग्राम के लोगों से ये वादा किया की जब वे विधायक बनेंगें तो दुधवाखारा को नगर पालिका बना देंगें। मंडेलिया ने विधायक का चुनाव में लड़ने का विश्वास दिलाते हुए कहा, जिन्होंने चूरू में सालों से राज किया उनसे ये पूछिए की अभी तक कितने काम करवाये। हमने तो विधायक न होते हुए भी बहुत काम करवाये। आप सब लोगों को चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ से उनके कार्यो का हिसाब लेना चाहिए। अगर आप सभी का आशीर्वाद रहा तो चूरू से इस वर्ष मैं विधायक बनूँगा और चूरू के पंचायतों की काया कल्प कर दूंगा। मंडेलिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जो लोग उन पर यह आरोप लगाते हैं कि वह चूरू विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहते उनसे पूछिए कि उन लोगों ने अपनी जेब से पैसा लगाकर विधानसभा क्षेत्र में कितने काम करवाए।

चूरू पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हमें एक सच्चे व्यक्ति को विधायक के रूप में चुनना है और रफीक मंडेलिया एक ऐसे व्यक्ति हैं जो चूरू विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जा सकते हैं।

सभा में ओबीसी प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण बालान, युथ कांग्रेस के चूरू जिला अध्यक्ष आसिफ खान, चूरू देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, जिला परिषद सदस्य कमला पुनियां, किसान नेता आदूराम न्यौल, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, डॉ प्यारेलाल दानोदिया, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहन मेघवाल, डी के सिंह कस्वां, रामप्रताप कांटीवाल, ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पाजलि अर्पित की। इस अवसर पर ओमप्रकाश गोदारा, गिरधारी कस्वां, सरपंच बंशीधर मेघवाल, मोहर सिंह सरावग, प्रभु फोगावट, बुदाराम थानेदार, राजेश राठौड, प्रताप गढवाल, जाफर व्यापारी, निरंजन शर्मा, गोपी रणवां, रणजीत ढाका, भरत सिंह चलकोई, इस्तीयाक खान, मदन चाहर, इनायत खां, पवन मेघवाल, मोहन लाल सरावग, प्रदीप कस्वां, रामकुमार मेघवाल, मोहर सिंह कस्वां, त्रिलोकचन्द मेघवाल, रामकुमार मेघवाल, देवकरण कस्वां, देवीदत शर्मा, रोशन धोबी, ओम सिंह, सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन लिलाधर चुलैट ने किया।

जिला मुख्यालय पर लगेगी किसान केसरी कुंभाराम आर्य की प्रतिमा, सभापति ने किया प्रतिमा स्थल का दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here