पैसे कमाने के लिए जाना पड़ता है चूरू से बाहर – रफीक मंडेलिया

0
2209

चूरू। निकटवर्ती गांव राणासर में शनिवार आयोजित कांग्रेस के विजय संकल्प सम्मेलन मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा की जो लोग उन पर यह आरोप लगाते हैं कि वह चूरू विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहते उनसे पूछिए उन लोगों ने अपनी जेब से पैसा लगाकर विधानसभा क्षेत्र में कितने काम करवाए। उन्होंने कहा कि मैं कोई दो नंबर का धंधा नहीं करता ना ही मुझे कहीं से रिश्वत मिलती है। मेहनत से कमाने के लिए मुझे हो सकता हो 15 दिन चूरू से बाहर रहना पड़ता है लेकिन बाकी के 15 दिन मैं अपने क्षेत्र की जनता के सेवा में रहते है।

उन्होंने कहा किवे चूरू विधानसभा का विधायक नहीं है लेकिन फिर भी जब-जब मेरी आवश्यकता जनता को पड़ी है तो उनके बीच होते हैं। मुझे कोरोना हुआ था लेकिन जैसे ही मैं स्वस्थ हुआ फौरन अपनी जनता के बीच वापस आया और राशन के पैकेट, ऑक्सीजन सिलेंडर बटवाये और साथ ही एक कोरोना वार्ड चूरू में बनवाया। अब कमाने के लिए कभी-कभी चूरू से बाहर जाना पड़ता है तो क्या यह गलत है।

नगर परिषद की सभापति पायल सैनी ने कहा की भाजपा की सरकार ने देश को तोड़ने का काम किया है। जबकि कांग्रेस की सरकार गांव में रहने वाले आम नागरिकों की सरकार है। सैनी ने चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ पर निशान साधते हुए कहा कि उन्होंने इतने वर्षों में चूरू के गांव और चूरू शहर में कोई काम नहीं करवाया है।

नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने रफीक मंडेलिया की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा नेता आज तक नहीं देखा जो अपनी जेब से पैसे जनता के हित में लगता हो। उन्होंने कहा की मंडेलिया परिवार ने हमेशा ही चूरू की जनता के हित के बारे में सोचा है।

चूरू पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार के किसानों को मार देने वाले काले कानूनों के जरिए बता दिया है कि उसके लिए पूंजीपति मित्र ही सब कुछ हैं, चाहे इसके लिए किसानों को कितना भी नुकसान उठाना पड़। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए भरपूर कदम उठाए हैं।

इस अवसर पर किसान नेता आदूराम न्यौल, चूरू देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर,  जिला परिषद सदस्य कमला पुनियां, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण, डॉ. प्यारेलाल दानोदिया, मजीद खां राणासर, सबीर खां राणासर सरपंच विजेन्द्र नायक, ईमरान खां, प्रताप पुनियां, बरकत खां, सलेमान खां, प्रदीप भाकर, सुरेन्द्र बाबल, जगदीश भाकर, हनीफ खां, अयूब खां लाखाउ, नरेन्द्र तालणिया, विकास कडवासरा, इदरिश मास्टर, जितेन्द्र बाबल, जितेन्द्र प्रजापत, सुरेन्द्र मेघवाल, रामेश्वर प्रजापत, कुरडाराम भाकर, पंकज स्वामी, राजेन्द्र डेरवाल, ताराचंद कस्वां लालचन्द मुन्दडिया, मोहनलाल झाझडिया, हाजी युसुफ कुरेशी, बशीर खां, रामेश्वर नायक, ओमप्रकाश बाकोलिया सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर चुलैट ने किया।

चुनावी चक्कलस : कांग्रेस — भाजपा में कौन है भारी ?वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा की वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम चोटिया से खास बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here