राज्यपाल कलराज मिश्र ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की

0
65

सालासर। महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, कमल पुजारी, निकेश पुजारी, रविशंकर पुजारी, अर्जुन पुजारी, मनोज पुजारी आदि ने राज्यपाल को पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान पुजारी परिवार की ओर से बालाजी की तसवीर एवं दुपट्टा भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर राज्यपाल का सम्मान किया।

इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, एसपी राजेश मीना, हरिराम रणवां, विशेष सहायक (राज्यपाल) ज्ञान चंद जैन, एडीएम भागीरथ साख, एसडीएम रमेश कुमार, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुजारी परिवार सदस्य एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here