कर गुजरने की ललक ही असली कौशल — पवन कस्वां

0
1027

आरएएस पवन कस्वां ने विद्यालय में भेंट की फर्नीचर सामग्री एवं पुस्तकें, विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

चूरू । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीकानेर संभाग के मुख्य लेखाधिकारी पवन कस्वां ने कहा है कि विद्यार्थी जीवन में कुछ कर गुजरने की ललक ही विद्यार्थी का असली कौशल है।
कस्वां बुधवार को नजदीकी गांव ढाढ़र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान अपनी तरफ से राउमावि ढ़ाढ़र में लाइब्रेरी के लिए एक बड़ी टेबल, बीस कुर्सियां सहित फर्नीचर भेंट किया तथा 500 पुस्तकें लाइब्रेरी में देने की घोषणा कर प्रारम्भिक तौर पर 51 पुस्तकें भेंट की।
कस्वां ने कहा कि जीवन में संघर्ष और परेशानियां ही मनुष्य को महान बनाते हैं। अभावों में आगे बढ़ने का साहस ही सही मायनों में जीवन है। युवकोचित उत्साह विद्यार्थी जीवन का मुख्य लक्षण है, जो हर विद्यार्थी के भीतर होना चाहिए। वह उत्साह ही किसी व्यक्ति को विजेता बनाता है। उन्होंने विद्याार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी स्तरों पर आपके चुनाव ही महत्वपूर्ण होंगे। आपके चुनाव आपका भविष्य निर्धारण तो करेंगे ही वहीं सफल होने की संभावनाओं का आधार भी होंगे। एक बेहतर चयन व्यक्ति के पूरे जीवन को बदल देता है। आपको उन क्षणों में सजग रहकर काम करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के आधुनिकता भरे माहौल में साधारण जीवन और उच्च विचार रखने की सोच आपको सम्पूर्ण माहौल से अलग रखेगी, वहीं रोज प्रेरित भी करेगी। कस्वां ने कहा कि महापुरूषों का जीवन हमें प्रेरणा देता है। उनके जीवन दृष्टांतों को पढ़कर हमें नई ऊर्जा मिलती है एवं एक नया विचार हमारे भीतर जन्म लेता है। नए विचारों को एक पौधे की भंति सींचना हम पर निर्भर करता है। हमारे प्रयास ही उस पौधे का भविष्य निर्धारित करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शीशराम कालेर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पवन कस्वां के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना की। संचालन शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मुखाराम प्रजापत, मानसिंह सामौर, रफीक खान, राकेश सेवदा, विक्रम धीनवाल, लालचन्द शर्मा, विजेन्द्र सिंह कड़वासरा, उर्मिला, बीरबल सिंह कस्वां, सुमिता कस्वां सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

CHURU : पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने किया गोगाजी भक्तों को सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here