नाबालिग से रेप व हत्या के मामले में आक्रोशित हुए जसरासर के ग्रामीण

0
712

जिला कलक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन,, तीन दिन का दिया अल्टीमेटम

चूरू। ननिहाल में रहकर पढ़ाई करने वाली 15 वर्षीय नाबालिग का घर से अपहरण कर रेप करने व हत्या करने के मामले में मंगलवार दोपहर गांव जसरासर के ग्रामीण आक्रोशित हो गये। गांव के लोगों ने दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को सम्बल प्रदान करने की मांग की। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव के युवक ने बताया कि उसकी भतीजी अपने ननिहाल रामगढ़ शेखावाटी के गांव लावण्डा में रहकर पढ़ती थी। 24 सितम्बर को उसके ननिहाल में घुसकर नामजद आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप किया और उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। जिसका मामला रामगढ़ थाना में दर्ज है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन राजनीतिक दवाब में आकर आरोपियों को बचाने की कोशिश और जांच भी प्रभावित की जा रही है। ज्ञापन में पीड़ित परिवार ने आर्थिक संबल और नौकरी देने, मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कर आरोपियों को कड़े दण्ड से दण्डित करने, घटना में शामिल अन्य सहयोगी की पहचान व सहयोग करने वालों पर मामला दर्ज करने, रेप करने के आरोपियों की सम्पति जब्त कर उसे ढहाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिन में सरकार अगर कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो 28 सितम्बर से उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर कपिल रक्षक, विक्रांत सिंह, नीतू पारीक, हेमन्त चौहान, श्योपाल सिंह, मिकी राठौड़, लीलाधर शर्मा, प्रेम लुगरिया, अजय सिंह, देवीसिंह, रविन्द्र, आजाद सिंह, भूपेन्द्र, जगदीश, शिवसिंह, शंकरलाल, कुलदीप, युवराज सिंह, कृष्ण, अजय, हरिसिंह, सतपाल, हेमन्त सिंह, रणवीर, अरविंद, बलबीर, मैनपाल, सुरेंद्र, सुरेश, नत्थुराम, गणेश, लीलाधर, लोकेन्द्रसिंह व रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here