एआईसीसी मेंबर तनवीर खान ने राहुल गांधी से की मुलाकात

0
1417

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली। एआईसीसी सदस्य एवं ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर तनवीर खान ने नई दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।तनवीर ने बताया कि चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर बधाई दी।

तनवीर कांग्रेस की दिग्गज नेता और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रही हमीदा बेगम के पुत्र है। तनवीर खान वह सख्शियत है जिसने राजनैतिक और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ संघर्ष करने की ठानी है।तनवीर लम्बे समय से चूरू क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुडे हुए है, और युवाओं में काफी फेमस हैं।खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्लेटफॉर्म उपल्ब्ध करवाने को लेकर सदैव तैयार रहे है।जिसके तहत उन्होंने अनेक बडी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी विधानसभा क्षेत्र में करवाया है जिसमें युवाओं की भागीदारी बडी संख्या में रही है। उनका मानना है कि खेल के क्षेत्र में हमारे युवा विश्व पटल पर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है, क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हे उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता जिसके चलते वे पिछड जाते है। इसके लिए मुकम्मल प्रयास किए जाएगें।
आपको बता दें कि तनवीर खान इस बार चूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकिट की दावेदारी कर रहे है।अपनी मां को अपना गुरू मानने वाले तनीवर खान का कहना है कि वे राजनीति में सिर्फ जनसेवा के लिए ही आएं हैं। पार्टी अगर उन्हे मौका देगी तो जिस प्रकार उनकी माताजी हमीदा बेगम ने क्षेत्र के विकास के लिए काम किया था उसी तर्ज पर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएगें।उनका कहना है कि स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों में चूरू को टॉप पर पंहुचाना ही उनका उद्देश्य है।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here