सभापति चौधरी के जन्मदिवस पर कर्वा पार्क का किया लोकार्पण

0
393

सरदारशहर। शहर के ह्रदय स्थल राजवाले कुएं पर नगर परिषद द्वारा करोडों की लागत से बनाये गये कर्वा पार्क का नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी के जन्म दिवस पर गायत्री मेघवाल ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

पार्क में लगे शिलापट का अनावरण राजकरण चौधरी ने किया। इस अवसर पर सभापति चौधरी के 67वें जन्मौत्सव पर पार्क में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद ओमप्रकाश नाई, हंसराज सिद्ध, राजेश पारीक, मदनसिंह निर्वाण, आसिफ खोखर, अशोक मेहरा, इनायत तुला, हमीदशाह काजी, महावीर प्रजापत, अंजूकुमार भाट, एडवोकेट रमेश भोजक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here